×

आधी रात को बीच सडक पकडी गई मोबाइल चोरी

CHORI LIVE

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जोशीवाडा में शुक्रवार-शनिवार यानी 1 व 2 जून की आधीरात को हुए हंगामे व तमाशे के बीच मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा पुलिस के सामने ही हो गया। स्‍थानीय कसाई बारी क्षेत्र से कुछ लोग आपस में झगडते हुए जोशीवाडा से गुजर रहे थे।

एक युवक दूसरे युवक पर मोबाइल चुरा लेने व मोबाइल को अपनी गाडी की डिग्‍गी में छुपा लेने का आरोप लगा रहा था जबकि दूसरा युवक चोरी के आरोप नकार रहा था। इसी दौरान कोतवाली थाने की पुलिस रात्रि को लगभग सवा दो बजे गश्‍त में वहां से जीप में गुजर रही थी।

युवकों को झगडते देख पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को उसकी एक्टिवा की डिक्‍की खोलने को कहा। डिक्‍की में जैसे ही चोरी का मोबाइल बरामद हुआ आरोप लगाने वाले युवक ने चोरी के आरोपी युवक को पुलिस की मौजूदगी में ही थप्‍पड जड दिया। मोबाइल मालिक युवक की यह करतूत पुलिस को पसंद नहीं आई।

पुलिस ने मोबाइल चोर को थप्‍पड मारने वाले को दबोच कर गाडी में बिठा लिया। इतने में ही मोबाइल चोरी के आरोपी युवक ने पुलिस को यह कहा कि वे आपस में मजाक कर रहे हैं। चोरी के आरोपी ने थप्‍पड मारने वाले युवक को छोड देनेका आग्रह पुलिस से किया।

जिसे पुलिस ने छोड दिया मगर मोबाइल पुलिस ने अपने पास ही रख लिया। कसाईबारी में दुकान करने वाले जाकिर ने बताया कि शुक्रवार आधीरात को कुछ युवक उसकी दुकान पर सुपारी खरीदने आये थे मगर उनमें से एक युवक ने उसकी बेटे का मोबाइल चोरी कर उसे अपनी एक्टिवा गाडी की डिक्‍की में छुपा दिया।

जाकिर के अनुसार उसके बेटे ने युवक को मोबाइल चुराते तथा उसे डिक्‍की में रखते देख लिया था। वो मोबाइल चुराने वाले युवक से आग्रह करने लगे कि वो मोबाइल दे दे मगर युवक नकारता रहा कि उसने मोबाइल चुराया ही नहीं है। जाकिर व उसके बेटे ने युवक को कोटगेट पुलिस थाने चलने को कहा।

आरोपी युवक थाने चलने को राजी हो गया इसी बीच रास्‍ते में जोशीवाडा में कोतवाली थाना पुलिस की जीप गश्‍त करती आई तो जाकिर व उसके बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके साथ के एक युवक ने उनका मोबाइल चुराया है, मोबाइल इसकी गाडी की डिक्‍की में है मगर वह उसका मोबाइल वापस दे नहीं रहा है।

पुलिस ने युवक को गाडी की डिक्‍की खोलने को कहा तो गाडी में मोबाइल बरामद हो गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!