जिला परिषद के सीईओ के खिलाफ होगी कार्यवाही
एक वर्ष पुराने 126 तथा 6 माह से पुराने 70 केस हैं पेडिंग
बीकानेर, (samacharseva.in)। आम ग्रामीणों की समस्या निस्तारण के मामले में बीकानेर जिला परिषद प्रशासन बेहद सुस्त है। जिला परिषद में सम्पर्क पोर्टल तथा मुख्यमंत्री जनसुनवाई के दौरान दर्ज एक वर्ष पुराने 126 तथा 6 माह से पुराने 70 केस आज भी पेडिंग है।
कलक्टर कुमार पाल गौतम भी अब जाग गए हैं। वे संभवतया निराश भी है उन्होंने इस संबंध में जिला परिषद को अनेक बार आदेश/निर्देश भी दिये, जो ढाक के तीन पात वो ही साबित हुए। अब कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने इस बात को सार्वजनिक भी किया।
गौतम ने सहायक निदेशक लोक सेवाएं को सीईओ जिला परिषद के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीओपी को भी पत्र लिखने को कहा है। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप के गावडे, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
46 ग्राम पंचायतों में ई मित्र नकारा
बीकानेर जिले की 46 ग्राम पंचायतों में ई मित्र प्लस मशीन एक्टीवेट नहीं है। यहां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र केवल नाम के सेवा केन्द्र हैं। यह सरकारी जानकारी है। कलक्टर कुमार पाल गौतम को भी इस तथ्य ने परेशान किया है। बताया गया कि इस व्यवस्था पर कलक्टर नाराज भी हुए। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को हुई बैठक में कलक्टर ने बंद ई-मित्रों को जल्द चालू करने तथा जिन राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में बिजली कनेक्शन के अभाव में ई-मित्र की सेवा शुरू नहीं हो सकी है वहां जल्द कनेक्शन करवाने के बाद सोमवार को ई-मित्र सेवायें शुरू करने को कहा है।
Share this content: