
तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ आधार प्रमाणीकरण वाले यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग
नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को ही टिकट बुकिंग की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का उद्देश्य आम यात्रियों को तत्काल योजना का लाभ पहुंचाना और दलालों की भूमिका को सीमित करना है।


रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को जारी अपने परिपत्र में देशभर के सभी जोनल रेलवे को निर्देशित किया है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणन अनिवार्य होगा।
15 जुलाई से ओटीपी आधारित वेरिफिकेशन भी जरूरी
रेलवे के अनुसार, 15 जुलाई 2025 से आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था आईआरसीटीसी की ऑनलाइन प्रणाली के साथ-साथ पीआरएस काउंटरों और अधिकृत एजेंटों द्वारा की जाने वाली बुकिंग पर भी लागू होगी।
30 मिनट का प्रतिबंध एजेंटों पर भी
रेलवे द्वारा जारी निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
-
वातानुकूलित (AC) श्रेणियों के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक
-
गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक
इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पहले स्लॉट में आम जनता को प्राथमिकता मिले और एजेंटों के माध्यम से की जाने वाली बुकिंग सीमित रहे।
तकनीकी तैयारी के निर्देश
रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (CRIS) और आईआरसीटीसी को निर्देश दिए हैं कि वे इन बदलावों के अनुरूप सिस्टम में संशोधन करें और सभी क्षेत्रीय रेलवे को समय पर जानकारी दें।
यात्रियों को जागरूक करने की योजना
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आम जनता को इन बदलावों के बारे में सूचित करने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाएगा।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area