बीकानेर के सात विधानसभा क्षेत्रों में 13 राजनीतिक दलों के 40 तथा 36 निर्दलियों सहित कुल 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
कांग्रेस, भाजपा व बसपा ने जिले की सभी सातों सीटों पर उतारे हैं अपने उम्मीदवार
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिले में विधानसभा चुनाव 2023 में 13 राजनीतिक दलों के कुल 40 उम्मीदवारों सहित 36 निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 13 राजनीतिक दलों में कांग्रेस, भाजपा व बसपा ने सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के 5 प्रत्याशी, अभिनव राजस्थान पार्टी तथा असंख्य समाज पार्टी के 03-03 उम्मीदवार, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के 02, कम्यूनिष्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, विकास मंच, इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी का 01-01 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कुल 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14-14 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं। निर्दलिय प्रत्याशी की बात करें तो नोखा में सर्वाधिक 08 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व तथा श्रीडूंगरगढ़ में 07-07, खाजूवाला व कोलायत में 01-01 निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस प्रकार नोखा से कुल 14 प्रत्याशी, श्रीडूंगरगढ़ से 14, बीकानेर पूर्व से 13, बीकानेर पश्चिम से 11, लूणकरनसर से 10, खाजूवाला से 8, कोलायत से 6 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।
* नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से सुशीला देवी डूडी, भारतीय जनता पार्टी से बिहारी लाल, विकास मंच से कन्हैया लाल झंवर, बहुजन समाज पार्टी से परमाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से हंसराज पन्नू, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से उमरदीन और निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला, कन्हैयालाल, मगनाराम, मोतीराम, राम प्रताप, वासुदेव बडगुजर, कन्हैयालाल, नरपत सिंह कुल 14 चुनाव मैदान में है।
* श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र
श्रीडूंगरगढ़ से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से मंगलाराम गोदारा, भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से गिरधारी लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से डॉ. विवेक माचरा, अभिनव राजस्थान पार्टी से श्रवण सिंह पुंदलसर, , बसपा से राजेन्द्र कुमार, असंख्य समाज पार्टी से आशा राम तथा निर्दलीय अपराजित बैदा, सांवतसिंह, ईश्वरचंद, प्रीति शर्मा, भीखाराम नाई,मनोज कुमार सारस्वत व नारायण कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।
* बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस यशपाल, भारतीय जनता पार्टी से सिद्धि कुमारी, बहुजन समाज पार्टी से गोमती, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मनोज बिश्नोई, अभिनव राजस्थान पार्टी से हरद्वारीलाल मेहरा, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से भगवान सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी तोलाराम उपाध्याय, निर्मला केलानिया, लालचंद , केदारनाथ खत्री, तीर्थराम, मीना, मोहर सिंह यादव कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
* बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र
बीकानेर पश्चिम से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से बुलाकी दास, भारतीय जनता पार्टी से जेठानंद, बहुजन समाज पार्टी से रवीन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी से मनीष शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेशचंद्र, बजरंगलाल, किसन सिंह, मोहम्मद हुसैन, जय सिंह यादव, शबनम बानो, दिलीप कुमार जोशी कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
* लूणकनसर विधानसभा क्षेत्र
लूणकनसर विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, भारतीय जनता पार्टी से सुमित गोदारा, बहुजन समाज पार्टी से खेताराम, असंख्य समाज पार्टी से फूसाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से शिवदान राम और निर्दलीय श्याम सुन्दर, वीरेन्द्र बेनीवाल, ओम प्रकाश, भरत राम कस्वां, प्रभुदयाल सारस्वत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
* खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से गोविन्दराम मेघवाल, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जननायक जनता पार्टी से सीताराम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से घनश्याम, बहुजन समाज पार्टी से मायावती, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जयप्रकाश, असंख्य समाज पार्टी से मांगीलाल तथा निर्दलीय पप्पूराम कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
* कोलायत विधानसभा क्षेत्र
कोलायत विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से भंवर सिंह भाटी, भारतीय जनता पार्टी से अंशुमान सिंह भाटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रेवन्त राम पंवार, बहुजन समाज पार्टी से प्रतापराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से मनफूल कड़वासरा और निर्दलीय प्रत्याशी विमला कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
Share this content: