×

बीकानेर में होगा नाटकों का महाकुम्भ, देशभर के नाट्य दल पहुंचेंगे बीकानेर

A grand event of dramas will be held in Bikaner, drama troupes from across the country will reach Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का 9वां सीजन आगामी 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में आयोजित होगा। अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्वन संस्थान, तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकेडमी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल का मुख्य आयोजन स्थल हंशा गेस्ट हाउस नोखा रोड रहेगा।

सभी नाटको में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। फेस्टिवल क्यूरेटर सुनील जोशी ने बताया कि फेस्टिवल में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर और राजस्थान के अन्य शहरों से भी राजस्थान के गुणी रंगकर्मी भी बीकानेर आएंगे। फेस्टिवल के प्रत्येक दिन तीन से चार नाटको का मंचन शहर के अलग अलग ऑडिटोरियम में होगा। जोशी ने बताया कि बीकानेर फेस्टिवल के माध्यम से देश के चर्चित नाटको का मंचन शहर के विभिन्न ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

होगा सैकड़ो रंगकर्मियों  का जमावड़ा  

फेस्टिवल क्यूरेटर सुनील जोशी के अनुसार फेस्टिवल के दौरान देश भर के सैकड़ो रंगकर्मियों  का जमावड़ा बीकानेर में होगा और दर्शक देश भर के प्रसिद्ध नाटको का मंचन अपने ही शहर में देख पाएंगे। फेस्टिवल के माध्यम से हमारे शहर के लोगो को थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेताओं से रूबरू होने और अलग अलग तरह के मनोरंजक नाटकों को देखने का मौका मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनी और रंग-चर्चाये भी आयोजित होंगी।

प्रदेश का अग्रणी फेस्टिवल बना बीटीएफ

जोशी ने बताया कि अब तक इस फेस्टिवल में देश के लगभग 22 राज्यों के नाट्य दल बीकानेर आ चुके है और अपने नाटको की प्रस्तुतियो से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। बीकानेर थियेटर फेस्टिवल प्रदेश का अग्रणी नाट्य फेस्टिवल बन गया है।  फेस्टिवल के आयोजन के बहाने देश भर के कलाप्रेमियो को बीकानेर की संस्कृति, खान पान और वैभव से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। नाट्य की विभिन्न शैलियां से युवा रंगकर्मी एंव रंग दर्शक परिचित हो सकेंगे।

आयोजन के लिये समिति गठित

फेस्टिवल के दौरान सभी रंगकर्मियों का बीकानेर के वैभव, हवेलियों,खान-पान, रहन-सहन और संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। फेस्टिवल के आयोजन से जुड़े टी. एम. लालाणी, हंसराज डागा, हेमंत डागा, मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिवल के आयोजन के लिये एक समिति गठित की गई है। समिति में विजय सिँह राठौड़,  विकास शर्मा, के के रंगा, उत्तम सिंह, काननाथ गोदारा, अमित सोनी, नावेद भाटी, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र स्वामी, राहुल चावला, आमिर हुसैन, राजशेखर शर्मा, भगवती स्वामी, मीनू गौड़, पूनम चौधरी, मुकेश सेवग, प्रिया आदि को शामिल किया गया है।

साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए सलाहकार मंडल में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश भारद्वाज, इकबाल हुसैन, प्रदीप भटनागर, लक्ष्मी नारायण सोनी, दयानन्द शर्मा, आभा शंकरन आदि को शामिल किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!