शनिवार 20 जुलाई 2019 बीकानेर के समाचार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शनिवार 20 जुलाई 2019 बीकानेर के समाचार,बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।
प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी में हिरासत में लेने के विरोध में शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी दी।
प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और अन्य राज्यो में भाजपा नीत सरकार लगातार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। गहलोत ने कहा कि जिस तरह से शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका गया और हिरासत में लेकर नजरबंद रखा गया।
कमरे की लाइट तक काट देना भाजपा सरकार की तानाशाही की पराकाष्ठा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि प्रियंका गांधी को हिरासत में लेना उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार का यह कदम कायराना है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस निर्णय का जमकर विरोध करेगी तथा पीड़ित परिवारों के न्याय के लिये संघर्ष करेगी।
शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तारियां देने वालो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सचिव जियाउर रहमान, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, साजिद सुलेमानी, शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, मुकेश राजस्थानी, हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आंनदसिंह सोढा,
मगनलाल पणेचा, सुमित कोचर, रमजान अली कच्छावा, उपाध्यक्ष हजारी देवड़ा, गजेंद्र सिंह सांखला, पार्षद शहाबुदीन भुट्टो, परमानंद गहलोत,महासचिव ललित तेजस्वी, यूथ अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, राहुल जादुसँगत, धनपत चायल, अरुण व्यास, आजÞम अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ पी.के. सरीन, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी कामगार संगठन अध्यक्ष जाकीर नागौरी,
आईटी सेल संयोजक चित्रेश गहलोत, जयदीप सिंह जावा, खेल कूद अध्यक्ष महबूब रंगरेज, एसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भंवरलाल हटीला, एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोवर्धनलाल मीणा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब चौधरी, आशा देवी स्वामी, मुमताज बानो, मुमताज शेख, अमरजीत कौर, प्रेमरतन जोशी, विजयकुमार व्यास, शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी, श्याम तंवर मनोज किराडू, सोहन चौधरी, अब्दुल रहमान लोदरा,
करणीसिंह राजपुरोहित टीकूराम मेघवंशी, जाकिर पठान, एजाज पठान, देवेंद्र बिस्सा, विकास तंवर, रवि पारीक, राजेश दाधीच, पाबूराम नायक, हाजी खा, नवनीत आचार्य, अकबर, मैक्स नायक, शिव नायक, अरविंद व्यास, संजय चौधरी, अमन पारीक, अभिषेक डेनवाल, भुवनेश गहलोत, तोलाराम सियाग, सत्यनारायण बोहरा, हंसराज विश्नोई, रियाजदीन पवार, सतीश मैनी, शिवजी स्वामी, कमल साध, दुर्गादास छंगाणी, एंन डी कादरी,
महेंद्र सिंह सोढा, कैलाश ओझा, एनुल अहमद, प्रवक्ता नितिन वत्सस आदि शामिल रहे। वहीं शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बीकानेर के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी के नेतृत्व में भी शनिवार को अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।
इनमें मेहबूब रंगरेज, एडवोकेट अशरफ उस्ता, नासिर तंवर, मुनीर, कुरैशी, अब्दुल गफ्फार, अजीज अहमद, अब्बासी, अलीमुदीन जामी, मो. मासूम, इकबाल रंगरेज, रिजवान रंगरेज, मकबूल-हसन, एजाज खैरादी, डेनियल, चरणजीत सिंह, मनप्रीतसिंह, परविन्द्र सिंह, अंशुजैन, पंकज जैन, अहसान अली, मो. अकरम आदि शामिल हुए।
उद्यमशील बने नए पशुचिकित्सक : डॉ बी एन त्रिपाठी
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केन्द्र के बीकानेर परिसर पर स्वदेशी घोड़ों के अनुवांशिक उन्नयन के लिए नेटवर्क एप्रोच के अंतर्गत पशुचिकित्सकों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि डॉ बी एन त्रिपाठी निदेशक अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार ने नए पशुचिकित्सकों से उद्यम शील बनने का आव्हान किया।
उन्होंने प्रशिक्षु पशु चिकित्सकों को रोजगार मांगने के बजाय रोजगार देने वाला बनने का आवाहन किया। प्रभारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक डॉ एस सी मेहता ने कहा की इस कार्यक्रम में देशभर में यह सन्देश पहुँचाने में सफल रहे की घोड़ों के संरक्षण, उन्नयन एवं संवर्धन के लिए बीकानेर स्थित यह केंद्र कैसे सक्षम है।
समय के अनुसार अपने आप को बदलने के लिए तत्परता दिखाना हमारा कार्य है एवं अश्व पर्यटन को बीकानेर में स्थापित करने के पश्चात अब हमने यह बीड़ा उठाया है कि बीकानेर स्थित इस केंद्र को स्वदेशी घोड़ों के विकास का केंद्र बिंदु बनाना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इस विषय पर पशुपालन मंत्री के समक्ष दिल्ली में विस्तार से प्रजेंटेशन दिया है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में अगला कदम है। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान कुल ग्यारह लेक्चर एवं 14 आवर्स प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इस केंद्र ने जो नेटवर्क अश्व संवर्धन का बनाया है उसमे अधिकतम सरकारी तंत्र का प्रयोग कर न्यूनतम किमत पर गरीब एवं अमीर सभी प्रकार के अश्व पालकों को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया है।
उन्होंने प्रशिक्षण में आये पशुचिकित्सकों को अपना एम्बेसेडर बताते हुए बताया की कैसे आप इस कार्यक्रम के टू-वे सिस्टम का हिस्सा बनाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हो। इस अवसर पर प्रशिक्षण के लेक्चर्स पर आधारित कम्पेंडियम का विमोचन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पात्र भी दिए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. टी राव तालुरी ने कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ जितेन्द्र सिंह ने प्रायोगिक जानकारियाँ दी एवं पशु चिकित्सकों को घोड़े के प्रजनन की विशेषताएँ बताई। कार्यक्रम में अश्व अनुसंधान केंद्र के सभी स्टाफ ने भाग लिया एवं धन्यवाद प्रस्ताव कमल कुमार सिंह ने दिया।
खजूर के मूल्य संवर्धन की संभावनाओं पर किया मंथन
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में खजूर का उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुई। समापन समारोह के दौरान प्रति•ाागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए।
खजूर अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण करवाया गया तथा खजूर से छुहारा, शर्बत, अचार, जैम, बिस्किट, कैंडी, जैम, मुरब्बा आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में आइएबीएम निदेशक, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. नरेन्द्र पारीक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अदिति माथुर, डॉ. मंजू राठौड़, डॉ. विक्रम योगी, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. अदिति माथुर आदि मौजूद रहे।
हाई कोर्ट ने पूछा, क्यों न रोक दिया जाए वार्डों का परिसीमन
भाजपा नेता शेखावत की रिट पर नगर निगम बीकानेर को नोटिस जारी
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने नगर निगम बीकानेर को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि बीकानेर में चल रहा वार्डों का परिसीमन का काम क्यों ना रोक दिया जाए। न्यायाधिपति दिनेश मेहता ने याचिका व स्थगन के नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 23 जुलाई को रखी है।
जानकारी के अनुसार नवम्बर 2019 में होने वाले नगर निकायों के चुनावों में राजस्थान सरकार द्वारा 10 जून को दिये गये परिसीमन के आदेश के बाद बीकानेर नगर निगम के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किए गए परिसीमन में मांगी गई आपतियों के ड्राफ्ट में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वार्ड नहीं बताया गया है।
यही कारण है कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति दिनेश मेहता ने राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर की व अतिरिक्त महाधिवक्ता को तुरंत बुलाकर नोटिस थमाते हुए सरकार व नगर निगम बीकानेर को तलब किया।
इस मामले में याचिकाकर्ता बीकानेर के भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत की ओर से उच्च न्यायालय जोधपुर में उपस्थित अधिवक्ता निमेष सुथार ने बताया कि याचिका में मुख्य रूप से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 3, 6, 9 व 10 तथा राजस्थान नगरपालिका चुनाव नियम 1994 के नियम 3 व 4 के स्पष्ट उल्लंघन के आधार पर परिसीमन प्रक्रिया शुरू से शून्य करार करवाने के लिए मांग की गई है।
जानकारी में रहे कि बीकानेर नगर निगम के परिसीमन के लिए आपति के समय न तो अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वार्ड बताये गये और न ही किसी वार्ड की जनसंख्या बताई गई है जिससे कि वार्डो के क्षेत्र के विरुद्ध धारा 9 व 10 के तहत कोई आपति ली जा सके।
साथ ही नगर निगम के क्षेत्र से सटते बहुत बड़े भूभाग जैसे उदासर, विराट नगर, डिफेन्स कॉलोनी, वृन्दावन नगर आदि गहन आबादी के क्षेत्र भी परिसीमन के बाहर रख दिए गए हैं। राज्य सरकार के परिसीमन के लिए दिये गये उक्त आदेश में दिये गये स्पष्ट दिशा निर्देशों की भी अनुपालना 5 जुलाई को परिसीमन के विरुद्ध मांगी गई आपति व ड्राफ्ट परिसीमन व ड्राफ्ट मैप से परिलक्षित नहीं होती है।
उक्त सम्बन्ध में कई मांग पत्र भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से दिये गये। परन्तु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा कोई उचित आश्वासन न मिलने और पूर्व के चुनावों में भी इस तरह की आपतियो को दरकिनार करने की निगम की प्रवृत्ति को देखते हुए व्यथित होकर उच्च न्यायालय की शरण ली।
जीर्णशीर्ण हो गई शहर की सड़कें, जान लेवा हुए गढ्ढे
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर की सड़कें जीर्णशीर्ण हो चुकी हैं। सड़कों पर हो काफी समय पहले से हो चुके गढ्ढे अब जानलेवा होते जा रहे हैं। ऐसी सड़कों पर आये दिन वाहन चालक व निरीह पशु दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हैरिटेज रूट की सड़कें भी बदहाल हो चुकी हैं।
नगर निगम बीकानेर के पूर्व पार्षद सुनील बांठियां ने गुरुवार को शहर की सड़कों की हालत बयान करते हुए एक पत्र निगम आयुक्त को लिखा है। पत्र में बांठिया ने बताया कि स्टेशन रोड से जुड़ते राजीव मार्ग से गुर्जरों को मोहल्ले जाने वाली सड़क, पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी, पुरानी गजनेर रोड़, पुलिस लाईन, कीर्ति स्तम्भ से भुट्टों के चौराहे होकर नयी गजनेर रोड़, दाऊजी रोड़ से मोहता चौक होकर
आचार्यो की घाटी की तरफ सिटी कोतवाली से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक जाने वाली हैरिटेज रूट सड़क, तेलीवाड़ा से मावा पट्टी की ओर जाने वाली सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गढ्ढों का रूप ले चुकी है। बांठिया ने निगम आयुक्त से आग्रह किया कि वे तुरन्त उचित कार्यवाही करवाकर शहर की सड़कों को दुरूस्त करवावें जिससे आम जन को होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।
दूध भंडार संचालक को छह माह कारावास की सजा
नीले केरोसिन से भट्टियां जलाकर नमकीन व मिठाई बना रहा था
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश नायक ने मुल्जिम गजनेर रोड स्थित दुर्गा मिष्ठान भंडार के मालिक गिरधारीलाल माली पुत्र तोलाराम को धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दोषी करार देकर छह माह का साधारण कारावास तथा पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। अदम-अदायगी अर्थदण्ड एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।
अभियोजन अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 28 मार्च 2000 को प्रवर्तन निरीक्षक हेतराम बिश्नोई, वेदप्रकाश बंसल ने मैसर्स दुर्गा मिष्ठान भंडार गजनेर रोड का निरीक्षण किया था। जिसमें गिरधारी लाल अपनी मिठाई की दुकान पर नीले केरोसिन से भट्टियां जलाकर नमकीन व मिठाई बना रहा था।
उसके कब्जे से 615 लीटर नीला केरोसीन जब्त किया। पुलिस थाना नयाशहर ने न्यायालय में मुल्जिम गिरधारीलाल के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष ने 8 गवाहान के बयान व 11 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी अभियोजन अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।
कृषि विवि के संस्थापक कुलपति प्रो. केएन नाग की स्मृति में होगा व्याख्यान
कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां तेज
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के 33वां स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. केदार नारायण नाग की स्मृति में कृषि आधारित व्याख्यान भी होगा।
विवि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्तरीय कृषि विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवि के 1 अगस्त को विश्वविद्यालय के इनडोर हॉल में प्रात: 11 बजे से आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां तेज की जा चुकी हैं।
शनिवार को तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने बताया कि प्रो. नाग 5 अगस्त 1987 से 5 मई 1990 तक विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रहे। इस वर्ष 25 मई को उनका निधन हो गया।
इस अवसर पर प्रो. रामधन जाट, प्रो. योगेश शर्मा, इंजी. विपिन लढ्ढा, डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. पी. के. यादव, डॉ. विजयशंकर आचार्य, इंजी. एल. के. पगारिया, डॉ. दाताराम, डॉ. प्रसन्नलता आर्य, डॉ. मनमीत कौर, डॉ. सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रेलमंत्री से की मांग, बीकानेर में हो ड्राईपोर्ट की स्थापना
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में ड्राईपोर्ट की स्थापना के लिये केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजा गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल की ओर से भेजे गए इस पत्र में बताया गया कि बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा।
स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा। निर्यात सुलभ होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा। पत्र में बताया गया है कि बीकानेर जिला एशिया की वूलन मंडी के नाम से विख्यात है। वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 9 से 10 हजार कंटेनर का आयात निर्यात होता है। इनमें गम पाऊडर, मूंगफली, क्ले, कारपेट, भुजिया, पापड़, रा-वूल, दालें, केमिकल्स, फल व खाद्य उत्पाद, वूडन कलात्मक फर्नीचर उत्पाद आदि का प्रमुखता से आयात निर्यात होता है।
पत्र में कहा गया है कि रेल्वे के उपक्रम कंटेनर कोर्पोरेशन आॅफÞ इंडिया (कोनकर्ड) द्वारा ड्राईपोर्ट बनाया जाता है तो आयात होने वाला माल भी ओधोगिक इकाइयों के दरवाजे पर आसानी से पहुंच हो जाएगी। पूरे बीकानेर संभाग श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सरदारशहर, चूरू, नागौर इत्यादि के भी आयातक / निर्यातक इसका लाभ उठा सकेंगे। साथ ही किशनगढ़, गुडगाँव, तुगलकाबाद की तरह यहाँ भी ड्राईपोर्ट सफलतापूर्वक चलता रहेगा।
ट्रेन में मिला युवक का शव
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लालगढ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह डिब्रूगढ-आसाम एक्सप्रेस के एसी कोच में एक युवक का शव बरामद हुआ है। रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक युवक यूपी के हापूड़ क्षेत्र का निवासी आजम अली है। जो बीकानेर में मजदूरी के लिये आया हुआ था। मृतक शनिवार को ट्रेन में सवार होकर अपने गांव जा रहा था।
पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। शनिवार सुबह नजदीकी कस्बे में पटरिया पार कर रही एक वृद्धा नर्बदा पत्नि पठानाराम कांचर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
Share this content: