×

प्राचार्य ने गर्ल्‍स कॉलेज के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाने का किया आग्रह

The principal urged to provide sufficient land for the girls college 13BKN PH-2

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थित राजकीय कन्‍या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्‍द्र पुरोहित ने कन्‍या महाविद्यालय के लिये पर्याप्‍त भूमि उपलब्‍ध कराने का आग्रह राज्‍य सरकार से किया है।

डॉ. पुरोहित शनिवार को कॉलेज क्षेत्र में आयोजित संघन पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अपनी बात कह रहे थे। क्षेत्रीय पार्षद सुधा आचार्य की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती आचार्य ने कॉलेज को पर्याप्‍त भूमि उपलब्‍ध कराने के विषय को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। प्राचार्य ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान योजना के तहत महाविद्यालय क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुरलीधर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य ने कहा कि वृक्ष जीवन के अभिन्न अंग हैं तथा प्रत्येक विद्यार्थी एवं नागरिकों को जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये। उन्होनें सहजन एवं खेजड़ी तथा अन्य पादपों के महत्व की जानकारी दी।  श्रीमती आचार्य ने बताया कि वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं वरन उसे जीवन पर्यन्त पालना भी आवश्यक है।

सामाजिक संगठनों का मिलेगा हर सम्भव सहयोग

विशिष्ट अतिथि कम्पनी सचिव  एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिये रोटरी क्लब तथा अन्या सामाजिक संगठनों का हर सम्भव सहयोग दिया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास शर्मा ने किया। तेजकरण चौहान ने आभार जताया।

समारोह में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. अमिता जैन, प्रो. शशि बेसरवारिया, दिव्या सिंह चारण, छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!