×

पुलिस अधीक्षक ने ई-जनसुनवाई में वीडियो लिंक के ज़रिए सुने 9 परिवाद

Superintendent of Police heard 9 complaints through video link in e-public hearing

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने मंगलवार को ई-जनसुनवाई के तहत पहले दिन अपने कार्यालय में बैठे-बैठे दूर-दराज के लोगों की परिवादनाएं वीडियो लिंक के जरिये सुनी।

एसपी गौतम ने बताया कि ई-जनसुनवाई के तहत लोगों को दूर दराज के इलाकों से बीकानेर जिला मुख्‍यालय पर आकर अपने परिवाद नहीं देने पड़ेंगे बल्कि वे अपने गांव क्षेत्र में रहते हुए वीडियो लिंक के माध्‍यम से अपनी पीड़ा पुलिस प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। उन्‍होंने बताया ई-जनसुनवाई योजना के तहत एक हेल्पलाइन नंबर 9530414951 जारी किया गया है।

परिवादी इस नम्बर पर कॉल के बाद शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके बाद उनको एक वीडियो लिंग भेजा जाएगा जिससे वे सीधे जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी के पास एंड्रॅयड फोन नहीं होगा ऐसे व्‍यक्ति को वीडियो लिंक भेजने के लिये उसके किसी खास जानकार के मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल कर फरियाद सुनी जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो लिंक के माध्‍यम से वे खुद लोगों की समस्‍याएं जान रही है। उन्‍होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के नजदीक का बड़ा ज़िला होने के कारण लोगों को पुलिस मुख्‍यालय आकर अपनी समस्‍याएं बताने में कठिनाई आ रही थी। ऐसे परिवादियों के लिये ई-जनसुनवाई के माध्‍यम से परिवाद सुनकर उनका निस्‍तारण करने का प्रयास किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!