×

आज बच गया, आईन्‍दा जिन्‍दा नहीं छोड़ुंगा-माधव पारीक

Survived today, will not leave alive in future - Madhav Pareek

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)आज बच गया, आईन्‍दा जिन्‍दा नहीं छोड़ुंगा-माधव पारीक, नयाशहर थाना पुलिस ने जस्‍सूसर गेट के अंदर के क्षेत्र में फायरिंग करने व एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बदमाश माधव पारीक व एक अन्‍य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादी खतुरिया कॉलोनी में मन मंदिर के पास का निवासी 30 वर्षीय तपेश साराण के अनुसार आरोपी माधव पारीक एक बाइक में पीछे की सीट पर बैठा था। उसने फायर किया और जाते हुए धमकी दे गया कि आज तू बच गया आईन्‍दा जिन्‍दा नहीं छोड़ुगा।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि बुधवार 8 नवंबर की रात 9.30 बजे वह जस्‍सूसर गेट के अंदर एनडीपीएस स्‍कूल के पास दोस्‍तों के इंतजार में खड़ा था। उसी दौरान माधव पारीक तथा उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में आए और बाइक के पीछे बैठे माधव ने परिवादी की हत्‍या करने के लिये दो फायर किए।

आईपीसी व आर्म्‍स एक्‍ट में मामला दर्ज

परिवादी के अनुसार उसने किसी प्रकार झुककर अपनी जान बचाई। जाते जाते बाइक सवार माधव पारीक ने उसे धमकी दी कि आज बच गया आईन्‍दा जिन्‍दा नहीं छोड़ूगां। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 व आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई सुभाषचन्‍द्र को सौंपी है।

 

Share this content:

Previous post

बीकानेर के सात विधानसभा क्षेत्रों में 76 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, 21 सकुशल लौटे

Next post

बीकानेर के सात विधानसभा क्षेत्रों में 13 राजनीतिक दलों के 40 तथा 36 निर्दलियों सहित कुल 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!