×

अब ये होंगे बीकानेर के नए अफसर

Now these will be the new officers of Bikaner

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। अब ये होंगे बीकानेर के नए अफसर, राज्‍य सरकार ने सोमवार देर रात आईएएस और आएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अब बीकानेर के नए अफसरों में संभागीय आयुक्‍त पद पर उर्मिला राजौरिया होंगी। अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त अजित सिंह राजावत होंगे।

जगदीश प्रसाद गौड़ को एडीएम सिटी के पद पर लगाया गया है। प्रतिभा देवठिया को एडीएम ए बीकानेर के पद पर लगाया गया है। मुकेश बारेठ को सचिव नगर विकास न्‍यास बीकानेर के पद पर भेजा गया है।  अवि गर्ग को जिला रसद अधिकारी बीकानेर के पद पर लगाया गया है। पवन कुमार को एसडीएम बीकानेर उत्‍तर के पद पर लगाया गया है।

रामरतन सौंकरिया को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर होंगे। नरेन्‍द्र पाल सिंह को अतिरिक्‍त आयुक्‍त उपनिवेशन कम राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर होंगे। अजीजुल हसन गौरी को अतिरिक्‍त आयुक्‍त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर के पद पर लगाया गया है। रामस्‍वरूप चौहान को अतिरिक्‍त आयुक्‍त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर के पद पर लगाया गया है।

श्रीमती शारदा चौधरी को सहायक आयुक्‍त-1, सतर्कता उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर पर नियुक्‍त किया गया है। वीरेन्‍द्र सिंह चौधरी को राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर के पद पर लगाया गया है। सुमन शर्मा को सहायक कलेक्‍टर बीकानेर के रिक्‍त पद पर लगाया गया है।

यशपाल आहुजा को रजिस्‍ट्रार तकनीकी विश्‍वविद्यालय बीकानेर के पद पर लगाया गया है। अजीत कुमार गोदारा को रजिस्‍ट्रार एग्रीकल्‍चर युनिवर्सिटी बीकानेर के पद पर नियुक्‍त किया गया है।

इन अधिकारियों के बीकानेर से बीकानेर में ही हुए तबादले

आरएएस तबादला सूची संख्‍या 4. अजित सिंह राजावत को अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त बीकानेर के पद पर लगाया गया है। राजावत अब तक अतिरिक्‍त आयुक्‍त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर पद पर कार्य‍रत थे।

नरेन्‍द्र पाल सिंह को अतिरिक्‍त आयुक्‍त उपनिवेशन कम राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर के पद पर लगाया गया है। वे अब तक उपनिदेशक क्षेत्रीय स्‍थानीय निकाय विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। अजीजुल हसन गौरी को अतिरिक्‍त आयुक्‍त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर के पद पर लगाया गया है। गौरी अब तक अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त बीकानेर के पद पर कार्यरत थे।

रामरतन सौंकरिया को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर लगाया गया है। वे अब तक अतिरिक्‍त आयुक्‍त उपनिवेशन कम राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर पद पर कार्यरत थे। रामस्‍वरूप चौहान को अतिरिक्‍त आयुक्‍त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर के पद पर लगाया गया है। रामस्‍वरूप अब तक राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर के पद पर तैनात थे।

यशपाल आहुजा को रजिस्‍ट्रार तकनीकी विश्‍वविद्यालय बीकानेर के पद पर लगाया गया है। आहुजा अब तक उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर वृत्त के पद पर कार्यरत थे। आहुजा के पास बीकानेर यूआईटी के सचिव पद का भी अतिरिक्‍त कार्यभार था।

श्रीमती शारदा चौधरी को सहायक आयुक्‍त-1, सतर्कता उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर पर नियुक्‍त किया गया है। शारदा अब तक उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग के पद पर तैनात थीं। सुमन शर्मा को सहायक कलेक्‍टर बीकानेर के रिक्‍त पद पर लगाया गया है। सुमन अब तक उपायुक्‍त नगर निगम बीकानेर-2 के पद पर कार्यरत थीं।

ये अधिकारी बाहर से बीकानेर आए

वीरेन्‍द्र सिंह चौधरी को राजस्‍व अपील अधिकारी बीकानेर के पद पर लगाया गया है। वे अब तक अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सीलिंग न्‍यायालय बूंदी के पद पर थे।

प्रतिभा देवठिया को एडीएम ए बीकानेर के पद पर लगाया गया है। वे अब तक एडीएम हनुमानगढ़ के पद पर कार्यरत थीं।

जगदीश प्रसाद गौड़ को एडीएम सिटी के पद पर लगाया गया है। वे अब तक एडीएम झुंझुनूं के पद पर थे।

मुकेश बारेठ को सचिव नगर विकास न्‍यास बीकानेर के पद पर भेजा गया है। वे अब तक सचिव नगर विकास न्‍यास श्रीगंगानगर के पद पर कार्यरत थे।

अवि गर्ग को जिला रसद अधिकारी बीकानेर के पद पर लगाया गया है। गर्ग अब तक एसडीएम हनुमानगढ़ के पद पर कार्यरत थे।

पवन कुमार को एसडीएम बीकानेर उत्‍तर के पद पर लगाया गया है। पवन अब तक एसडीएम पदमपुर के पद पर थे।

अजीत कुमार गोदारा को रजिस्‍ट्रार एग्रीकल्‍चर युनिवर्सिटी बीकानेर के पद पर नियुक्‍त किया गया है। गोदारा तहसीलदार सेवा से आरएएस सेवा में पदोन्‍नत हुए हैं।

इन अधिकारियों को बीकानेर से बाहर भेजा

कुमारी सुनीता चौधरी को मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ़ के पद पर नियुक्‍त किया गया है। सुनीता अब तक रजिस्‍ट्रार एग्रीकल्‍चर युनिवर्सिटी बीकानेर के पद पर कार्यरत थीं। 47. हरिसिंह मीणा को अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर एंव अतिरिक्‍त जिला मजिस्‍ट्रेट सतर्कता श्रीगंगानगर पद पर लगाया गया है। मीणा अब तक एडीएम सिटी बीकानेर पद पर कार्यरत थे।

ओमप्रकाश पंचम को नगर विकास न्‍यास श्रीगंगानगर का सचिव बनाया गया है। वे अब तक एडीएम ए बीकानेर पद पर कार्यरत थे। 69. अशोक सांगवा को एडीएम फलौदी लगाया गया है। सांगवा अब तक रजिस्‍ट्रार तकनीकी विवि बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। 152. सुश्री अर्पिता सोनी को एडीएम सूरतगढ़ लगाया गया है। अर्पिता अब तक बीकानेर में सहायक आयुक्‍त-1, सतर्कता उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर थीं।

प्रदीप कुमार को एसडीएम सिवाना के पद पर भेजा गया है। प्रदीप अब तक एसडीएम कोलायत के पद पर कार्यरत थे। 193. पंकज शर्मा को उपखंड अधिकारी नागौर के पद पर भेजा गया है। पंकज अब तक बीकानेर में जिला रसद अधिकारी के पद पर तैनात थे। 241. अशोक कुमार पंचम को एसडीएम पाली के पद पर भेजा गया है। अशोक अब तक एसडीएम बीकानेर उत्‍तर के पद पर कार्यरत थे।

हरिसिंह शेखावत को एसडीएम बदनोर भेजा गया है। शेखावत अब तक उप खंड अधिकारी बज्‍जू (बीकानेर) के पद पर कार्यरत थे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!