कांग्रेस के नेता रामेश्वर डूडी की माता का निधन, डॉ. कल्ला ने जताई संवेदना
बीकानेर , (समाचार सेवा)। कांग्रेस के नेता रामेश्वर डूडी की माता का निधन, राजस्थान एग्रो इंडीस्ट्रीज डवलपमेन्ट बोर्ड के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री) व कांग्रेस के नेता रामेश्वर डूडी की मां आशा देवी का सोमवार 15 अगस्त को प्रातः काल स्वर्गवास हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को डूडी के निज आवास वैध मघाराम कॉलोनी से रवाना होकर जाट समाज श्मशान भूमि पंहुची। जहां हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार अन्तिम संस्कार किया गया।
डूडी की माताजी के अन्तिम यात्रा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, जिला प्रमुख बीकानेर मोडाराम मेघवाल, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउडेरेशन चैयरमैन मदनगोपाल मेघवाल,
नगर पालिका नोखा अध्यक्ष नारायण झंवर, नगर पालिका देशनोक अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधडा, नगर निगम बीकानेर मेयर प्रतिनिधि गुमानसिंह राजपुरोहित,
पूर्व जिलाप्रमुख सुशीला सिंवर, कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष यशपाल गहलोत, उरमूल डेयरी चैयरमैन नोपाराम जाखड, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रदांजलि दी।
डॉ. कल्ला ने जताई संवेदना
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर उनकी माताजी श्रीमती आशा देवी के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की प्रार्थना की।
Share this content: