×

रेलवे ऑडिटोरियम में देशभक्ति गीत गाकर बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि

Tributes paid to Bipin Rawat by singing patriotic song in Railway Auditorium

बीकानेर, (समाचार सेवा) रेलवे ऑडिटोरियम में देशभक्ति गीत गाकर बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि, रेलवे ऑडिटोरियम में हुए दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के आखिरी दिन मुम्बई से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत पेश कर देश के पहले सीडीएस जनरल स्व. बिापिन रावत को श्रद्धाजंलि दी। 

कार्यक्रम में जनरल विपिन रावत एवं अन्य शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली स्वरूप प्रिया पारख एवं अयूब जोइया ने अपने स्वरों से गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर की ओर से आयोजित इस कार्यक्र के पहले दिन  मुम्बई से आए गायक कलाकार इंदु ठाकुर और सचिन सुर्वे ने स्वर सामग्री लता मंगेशकर तथा प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी के गाए गानों को अपनी आवाज में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ए.डी.आर.एम. निर्मलकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एन.डी.रंगा, रामदेव अग्रवाल एवं इन्दीवर आदि उपस्थित रहे। महेश कुमार खत्री ने वंदना प्रस्तुत की।

बीकानेर के गायक कलाकारों-अहमद हारून कादरी-गोपा मंडल, नीरज स्वामी-दीपिका प्रजापत, हैप्पीसिंह-वैष्णवी श्रीमाली, शुभेंदु अग्निहोत्री-मोहिनी शर्मा, नरेन्द्र खत्री-गोपिका सोनी ने युगल गीतों की प्रस्तुतियां दी।

समारोह में डॉ.शमीन्द्र सक्सेना, भारत प्रकाश श्रीमाली, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, पत्रकार डॉ.नासिर जैदी, के.के.सिंह, अरुण अग्रवाल, गरिमा तनेजा, साहिबा परवीन, पूनम मोदी और राजीव मित्तल ने अपने विचार रखे।

संचालन डॉ.करुणा भार्गव एवं देवेन्द्रसिंह ने किया। मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!