×

कालबेलिया समाज की 35 साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान

35 years old problem of Kalbelia society solved

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कालबेलिया समाज की 35 साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को बच्छासर में आयोजित शिविर का उच्‍च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अवलोकन किया।

इस दौरान मंत्री भाटी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा के तहत तहसीलदार की अनुशंषा के आधार पर ग्राम पंचायत बच्छासर में आबादी भूमि के लिए खसरा संख्या 121 में 3.76 हैक्टेयर भूमि आरक्षित करने के आदेश पारित किए।

मंत्री ने बच्छासर सरपंच ईसरराम मेघवाल को यह आदेश सुपुर्द किए और कहा कि इससे गांव में 35 वर्षों से रहने वाले कालबेलिया समाज के लगभग 50 परिवारों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। अब तक इन परिवारों की आबादी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थी। ना ही इनके पास आवासीय भूमि का पट्टा था। उन्होंने इन सभी परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा अतिशीघ्र देने के निर्देश दिए।

साथ ही इस आरक्षित भूमि को हाथोहाथ सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने को कहा। शिविर में मंत्री भाटी ने लाभार्थियों को पट्टा, खाता विभाजन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पेंशन आदेश सौंपे तथा सब्सिडी युक्त कृषि यंत्र किसानों को प्रदान किए। शिविर में पीएचइडी प्रोजेक्ट के अभियंता के अनुपस्थित रहने को उन्होंने गंभीरता से लिया।

बच्छासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाने के लिए तीन-तीन लाख रुपये स्वीकृत करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत करवाने तथा यहां जिला परिषद, डीएफएफटी फंड, रमसा सहित अन्य मदों से अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने के प्रयास किए जाएंगे।

न्होंने कहा कि गांव के लिए पेयजल टंकी और घर-घर कनेक्शन का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। पीएचइडी द्वारा यहां ट्यूबवेल बनाया गया है, लेकिन इस पर विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में विद्युत कनेक्शन करते हुए उन्हें अवगत करवाएं। चावड़ा बस्ती में स्वीकृत ट्यूबवेल का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ सही नाम

शिविर के दौरान उपस्थित होकर बच्छासर निवासी किशोरसिंह ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में उसका नाम केशू सिंह पुत्र सीतूसिंह दर्ज है। इससे उसे बहुत परेशानी होती है तथा वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता। इस पर तत्काल नाम शुद्धि करते हुए उसे आदेश दिए गए। कृषक मोडाराम और मांगूसिंह को पचास प्रतिशत सब्सिडी के साथ बेटरी चलित मेपसेक स्प्रेयर प्रदान किए गए।

वहीं 20 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिले। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास गोदारा, कोलासर सरपंच राधेश्याम, पूर्व सरपंच रामदेव, अक्कासर सरपंच सुंदर राठी आदि मौजूद रहे।

नास: भाषण प्रतियोगिता में सतविशा भट्टाचार्य द्वितीय स्थान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट की छात्रा सतविशा भट्टाचार्य ने नास (नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ) द्वारा एनर्जी एंड एग्रीकल्चर- चैलेंज इन 21 सेंचुरी थीम पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता (जोन-III) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

भट्टाचार्य इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भाग लेंगी जो आगामी 15 नवंबर को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। इसका जोनल कोऑर्डिनेटर कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर बनाया गया है। एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस 2020-21 वाराणसी में नवंबर 13 से 16 तक आयोजित की जाएगी।

रविवार को लिये जाएंगे राज्‍यस्‍तरीय टीटी प्रतियोगिता के आवेदन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। टेबल टेनिस की राजस्थान राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता जोधपुर में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बीकानेर के खिलाडियों से रविवार को जिला टेबल टेनिस संघ ट्रस्ट हॉल में आवेदन लिये जाएंगे।

जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर के सचिव भँवर सिंह कांधल ने बताया कि राजस्थान राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता में पुरूष एकल-महिला एकल, जूनियर बालक बालिका अंडर 19, जूनियर बालक बालिका अंडर 17, सब जूनियर बालक बालिका अंडर 15, कैडेट बालक बालिका अंडर 13, होप्स बालक बालिका मुकबाले होंगे।

प्रतियोतगिता में भाग लेने वाले खिलाडी अपना आवेदन जन्म प्रमाण पत्र सहित 31 अक्टूबर को भवानी सिंह कांधल तथा अविनाश सिंह राठौड़ को जमा करवा सकेंगे।

 प्रो. सिंह एवं प्रो. मेहता को अतिरिक्त प्रभार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर अध्ययन पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो. ए.पी. सिंह एवं निदेशक क्लिनिक्स का अतिरिक्त प्रभार प्रो. जे.एस. मेहता को सौंपा गया है।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजीत सिंह राजावत द्वारा जारी आदेशों के अनुसार निवर्तमान अधिष्ठाता,  स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. सुनीता रानी के  सेवानिवृत्ति  के उपरान्त प्रो. सिंह को यह पदभार सौंपा गया है।

वर्तमान में प्रो. ए.पी. सिंह विभागाध्यक्ष वेटरनरी मेडिसिन एवं प्रो. जे.एस. मेहता विभागाध्यक्ष वेटरनरी गायनेकोलॉजी एण्ड ओबस्टेट्रीक्स के साथ-साथ यह अतिरिक्त कार्य भी करेंगे। प्रो. सिंह एवं प्रो. मेहता ने आज इन पदों पर कार्य गृहण कर लिया है।

निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर रविवार को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर का रविवार 31 अक्‍टूबर को होगा।

शिविर रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। शिविर में डॉ. पंकज मोहता व ओमप्रकाश संगेलिया हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। शिविर में घुटनों, गठिया व कमर दर्द की खास जांच की जाएगी।

शिविर में खून जांच, एक्सरे, पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगाl शिविर में कुल 100 मरीजों की जांच की जाएगी।

लक्ष्मीनाथ पार्क में ’’आओ एक पौधा लगाओ’’ रविवाारको  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में रविवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वृक्षारोपण कार्यक्रम ’’आओ एक पौधा लगाओ’’ का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा करवाया जाएगा।

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के दोरान पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!