×

कांग्रेस ने पीएम का पुतला जलाकर किया महंगाई का विरोध

Congress protested against inflation by burning effigy of PM

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कांग्रेस ने पीएम का पुतला जलाकर किया महंगाई का विरोध, कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट के सामने पीएम का पुतला जलाकर महंगाई का विरोध किया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी तब से महंगाई लगातार चरम पर जा रही है। आज गैस सिलेंडर 1000 रुपये का हो चुका है।

पेट्रोल डीजल और खाने-पीने की वस्तुएं लगातार महंगी हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (सूचना प्रधोगिक विभाग) प्रदेश सदस्य व जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि करने से किसानों की कमर टूट गई है।

जावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस नीति का घोर विरोध करती है। प्रदर्शन में देहात महासचिव शिवलाल गोदारा, प्रदेश युवा के कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास, ब्लाक अध्यक्ष आनन्दसिंह सोढ़ा, पार्षद आजम अली,

यूनस अली, किशन तँवर, महिला अध्य्क्ष सुनीता गोड़, मुमताज बनो,अब्दुल मजीद खोखर, चन्द्रकान्त व्यास, चन्द्रशेखर चांवरिया, अविनाश राठौड़, सचिव अब्दुल रहमान लोदरा, अरविंद व्यास, विशाल बेनीवाल, हँसराज विश्नोई,

कांग्रेस सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर चित्रेश गहलोत,एनुल अहमद,सुनील सरस्वत, विमल भाटी, मेघराज तँवर, संजय गिला, महिपाल चोधरी, रामदयाल सरपंच,रोहित पँडित, गोर्धनलाल मीणा, पाबूराम नायक, गजानंद शर्मा,

इस्माइल खिलजी, धनसुख आचार्य, मैक्स नायक, मुरली पन्नू, गोपाल ओझा, प्रेम साहू, श्रीकिशन मारु, किशोर चौधरी, गोपीराम बेनीवाल, संजय गोयल, राजेश सांखला सहित अन्य शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!