×

नोखा में करंट से बालक के हाथ पैर झुलसे

Child's hands and feet get burnt due to current in Nokha

बीकानेर(samacharseva.in)। नोखा में डूडी स्‍टेडियम के पास पेड़ो की कटाई (छंगाई) करते समय आये बिजली के करंट से एक किशोर झुलस गया। किशोर के हाथ व पैर करंट के कारण जल गए।जानकारी के अनुसार नोखा के धींगानिया बास का निवासी 13 वर्षीय महेंद्र साटिया पुत्र बाबू साटिया मंगलवार को डूडी स्टेडियम के पास पेड़ो की छंगाई कर रहा था। अचानक उसके करंट लग गया। करंट लगने से महेन्‍द्र बेहोश हो गया और पेड़ की टहनियों पर अटक गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बेहोश महेन्‍द्र को पेड़ से उतारा और उसे नोखा की बागड़ी अस्पताल भर्ती कराया।

Childs-hands-and-feet-get-burnt-due-to-current-in-Nokha1-224x300 नोखा में करंट से बालक के हाथ पैर झुलसे

नर्सिंग ऑफिसर देवकिशन बिश्नोई ने बताया कि करंट के कारण बालक महेन्‍द्र के हाथ पैर जल गए हैं। नोखा पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्‍पताल पहुंची। झुलसे महेन्‍द्र को अब इलाज के लिये बीकानेर अस्‍पताल रेफर किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!