×

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में 75 प्रतिशत की बढोतरी

indian railway bikaner-1

माल लदान के लिये रेलवे के विशेष प्रयास, बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की भी स्थापना की गई

बीकानेर, (samacharseva.in)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में 75 प्रतिशत की बढोतरी,  देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर  ने बताया कि  इस वर्ष जुलाई माह तक उत्तर पश्चिम रेलवे पर जुलाई माह तक 5.1 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो कि गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग बराबर है।

उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में जब रेलवे पर सीमित संख्या में यात्री गाडियों का संचालन बहुत कम हो रहा है, इसको देखते हुये मालगाडियों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मालगाडियों की औसत गति को बढाने के लिये कार्य किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाडि़यों की औसत गति अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक 25.9 किलोमीटर प्रति घंटा से 75% बढ़कर 45.40 किलोमीटर प्रति घंटा हुई है।
indian-railway-bikaner-2-300x166 उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में 75 प्रतिशत की बढोतरी
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर  ने बताया कि    रेलवे पर माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिये विषेष प्रयास किये जा रहे है ताकि माल ग्राहको को होने वाली समस्या का निराकरण कर उन्हें रेलवे पर माल लदान हेतु आकर्षित किया जा सके। इसके लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई है जो व्यवसायियों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हे रेलवे के आकर्षक योजनाओं से अवगत कराएगा।
उन्‍होंने बताया कि इस यूनिट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों से बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही मितव्ययी भी है।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर  ने बताया कि   बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट रेलवे पर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढ़ाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करेगी। व्यापार उद्योग से प्राप्त किसी भी प्रस्ताव का तत्काल क्षेत्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा और अन्य जोनल रेलवे और रेलवे बोर्ड से यदि आवश्यक हो, तो तुरंत सहायता मांगी जाएगी।
बोर्ड स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ऐसे प्रस्तावों की प्राप्ति से एक सप्ताह के समय सीमा मे निर्णय लेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर मुख्यालय एवं जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मण्डलों मे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर  ने बताया कि   इस यूनिट में परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग, यांत्रिक विभाग, इंजीनियरिग विभाग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल होंगे। उन्‍होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक , व मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक इन यूनिटों में समन्वयक का कार्य करेंगे, जिनसे व्यवसायी व उद्योगपति सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!