×

विरेंद्र और यशपाल ने किए भाजपा पर हमले

VIRODH PRADARSHAN

बीकानेर(samacharseva.in)। विरेंद्र और यशपाल ने किए भाजपा पर हमले, राज्‍य के नए सियासी संग्राम के बीच शनिवार को बीकानेर में हुए कांग्रेस के प्रदर्शन में राज्‍य के पूर्व होम मिनिस्‍टर विरेंद्र बेनीवाल त‍था शहर कांग्रेस के अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर कोसा। इन नेताओं ने कहा कि भाजपा कांग्रेस शासित राज्‍य की सरकारों को एक के बाद एक तोडने का प्रयास कर रही है। कुछ राज्‍यों में भाजपा अपने मनसूबों में कामयाब भी रही है मगर राजस्‍थान में ऐसा होना संभव नहीं है।

इन नेताओं ने कहा कि एक ओर जहां देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है वहीं भाजपा के नेता आपदा में अवसर की तलाश करते हुए अपने नापाक इरादों को पूरा करने में जुटे हुए है। इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के अनेक नए पुराने चेहरे शामिल हुए तो अनेक नए पुराने चेहरे इससे दूर भी रहे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी तथा उनके कई समर्थको की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। अनेक नेता कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन को अशोक गहलोत व सचिन पायलट की इस आपसी लडाई बताकर इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझी।

dehat-2-300x179 विरेंद्र और यशपाल ने किए भाजपा पर हमले

वहीं प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, देहात कांग्रेस के अध्‍यक्ष महेंद्र सेन गहलोत, पूर्व अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण कडवासरा पूर्व महापौर मकसूद अहमद, पार्टी प्रवक्‍ता गजेंद्रसिंह सांखला, महेंद्र कल्ला, यूथ कांग्रेस के नेता अरुण व्यास, हारुन राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, वल्लभ कोचर, सुषमा बारुपाल, शशिकला राठौड़, राहुल जादूसंगत, दिलीप बांठिया, आनंदसिंह सोढ़ा, रामनिवास कूकणा आदि शा‍मिल रहे।

देहात कांग्रेस का प्रदर्शन

कलेक्‍ट्रेट में हुए देहात कांग्रेस के प्रदर्शन में उपाध्यक्ष नारायण सिंह चारण, उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, उपाध्यक्ष मालचंद कस्वा, उपाध्यक्ष मोहन कप्तान, उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष सत्तु  खान, महासचिव सीताराम नायक, देहात प्रवक्ता ओम प्रकाश सैन, विमल भाटी, आई टी सेल से विक्रम स्वामी, आई टी  से चित्रेश गहलोत, सचिव सहीराम सीगड़, मांगीलाल खीचड़, श्रीराम पंवार, देहात सेवादल अध्यक्ष श्रवण कुमार रामावत, बीकानेर किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जगदीश खीचड़ , एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा,  आदि शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!