×

बीकानेर की 91 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

91 gram panchayats of Bikaner declared TB free

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व टीबी दिवस पर बीकानेर की 91 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। इनमें से 9 ग्राम पंचायत को लगातार दूसरे साल टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

जिला टीबी क्लिनिक सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध बताया कि टीबी रोग का शर्तिया इलाज 6 से 12 माह में होता है जो सरकार द्वारा पूर्णतया निशुल्क है।

जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टीबी रोगीयों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने हेतु ईलाज के दौरान प्रतिमाह 1000 की राशि डीबीटी द्वारा सीधे उनके बैक खातों में उपलब्ध करवाई जाती हैं। उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य द्वारा टीबी के विरुद्ध जन अभियान को सफल बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, जिला पीपीम समन्वयक विक्रम सिंह राजावत, डीआरटीबी कोर्डिनेटर रामधन पंवार, प्रताप सिंह सोढा, कर्णपाल सिंह, राजेश रंगा, राजेंद्र रामावत, चिराग आदि मौजूद रहे।

91-gram-panchayats-of-Bikaner-declared-TB-free-TB-MUKT-BIKANER-300x220 बीकानेर की 91 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित
91 gram panchayats of Bikaner declared TB free TB MUKT BIKANER

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!