×

8 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

Ex CM Ashok Gahalot

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 8 सितंबर 2018 बीकानेर में आजबीकानेर में 8 सितंबर 2018 शनिवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। आज विश्‍व साक्षरता दिवस है। आज राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 8 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमअन्तरराष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस मुख्य समारोह।

कहां है– महारानी स्‍कूल।

कब है-  सुबह 10 बजे से।

आयोजक-  जिला लोक शिक्षा समिति बीकानेर

किसलिये है- साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत।

किससे पूछे – जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार सोलंकी, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमफिजियोथेरेपी  थेरेपी चिकित्‍सा शिविर।

कहां है– अम्‍बेडकर सर्किल पर।

कितने बजे है- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

किसका है- वरिष्‍ठ नागरिक समिति बीकानेर।

किसलिये है-  फिजियोथेरेपी दिवस है इसलिये है।

किससे पूछे – डॉ. श्‍वेता मोदी, सुरेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमकांग्रेस का किसान सम्‍मेलन

कहां– बज्‍जू तहसील मुख्‍यालय पर।

समय-  सुबह 11 बजे

आयोजक- कांग्रेस पार्टी।

संदर्भ- पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत द़वारा बिश्‍नोई धर्मशाला का लोकार्पण

संपर्क- भंवर सिंह भाटी विधायक कोलायत।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमराजस्‍व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

समय- 11 बजे से।

आयोजन स्‍थल– कलेक्‍ट्रेट सभागार।

आयोजक- जिला कलक्‍टर।

संदर्भ-  राजस्‍व कार्यों की मासिक समीक्षा।

संपर्क-ओआईसी रेवन्‍यू।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमभारतीय किसान संघ की बैठक।

कहां है– आनंद निकेतन,  मोहता भवन बडा हनुमान मंदिर के पास ।

कब है- दोपहर 1 बजे ।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  सेठी हीरालाल गहलोत मूर्ति अनावरण।

कहां है–  हीरेश्‍वर मंदिर, शिवशक्ति नगर, पूगल रोड बीकानेर।

कब है-  दोपहर बाद 2  बजे

आयोजक-  टीम गोपाल गहलोत।

मुख्‍य अतिथि– पूर्व सीएम अशोक गहलोत।

किससे पूछे – गोपाल गहलोत-

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमगुरु हनुमान व्‍यायामशाला का शुभारंभ   

कहां है– पुराने बस स्‍टैंड के पास, नोखा रोड, गंगाशहर।

कब है- दोपहर 2.15 बजे।

आयोजक-   जिला कुश्‍ती संगम बीकानेर

किसलिये है- स्‍व. पन्‍नालाल गहलोत की याद में।

किससे पूछे – संगम अध्‍यक्ष चन्‍द्र प्रकाश गहलोत।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रममुक्तिनाथ महादेव मंदिर के भवन का लोकार्पण

कहां है– ब्रह्म बगीचा, बीकानेर

कब है-  दोपहर बाद 2:30 बजे

आयोजक- ब्रह्म बगीचा प्रन्यास बीकानेर

किसलिये है-  नव निर्मित मंदिर भवन है।

मुख्‍य अतिथि- पूर्व सीएम अशोक गहलोत।

किससे पूछे – हीरालाल हर्ष, प्रन्‍यास सचिव-9314793200

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमचतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत

कहां है–  जिला एवं ताल्‍लुका मुख्‍यालयों पर।

कितने बजे है-  कार्यालय समय में

कौन है- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर।

किसलिये है- लोगों को विधिक राहत देने हेतु।  

किससे पूछे – राहुल चौधरी, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम- रामदेवरा पदयात्रियों के लिये सेवा शिविर।

समय- दिन में

कहां–  दियातरा से दो किमी पहले।

आयोजक-  सेवा समिति व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल।

संदर्भ- लोकदेवता बाबा रामदेव मेला।   

संपर्क- जुगल राठी, अध्‍यक्ष।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमअन्तर्राष्ट्रीय फिजीयोथैरेपी दिवस पर सेमीनार निःशुल्क शिविर

कहां है– रोटरी भवन मे

कितने बजे है- सायं 4 से 6 बजे तक

कौन है आयोजक- रोटरी क्बल बीकानेर मरूधरा,  इंडीयन एसोसियेशन आॅफ फिजियोथैरेपिस्ट व बीकाजी इंटरनेशनल।

किसलिये है- अन्तर्राष्ट्रीय फिजीयोथैरेपी दिवस पर 

किससे पूछे – आनंद आचार्य: 9929452644, पूनीत हर्ष,: 92149 83095, डॉ. अभिषेक गर्ग : 79761 20339

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-  पुष्‍करणा गौरव सम्‍मान। 

pushkarna-samman-samaroh-300x187 8 सितंबर 2018 बीकानेर में आज
pushkarna samman samaroh

कहां है– धरनीधर रंगमंच बीकानेर।

कब है-   शाम 5 से 8.30 बजे तक

आयोजक- पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्थान (मुंबई), पुष्करणा वेलफेयर फाउंडेशन, पुष्करणा प्रोफेशनल सोसायटी।

किसलिये है–  होनहार पुष्‍करणा विद्यार्थियों का सम्‍मान।

क्‍या खास- होनहारों को रमेश इंग्लिश स्कूल की ओर से चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।

किससे पूछें –  अध्‍यक्ष सेणुका हर्ष, गोविन्‍द जोशी, अमित व्‍यास।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमगुरु-शिक्षक सम्‍मान समारोह।

कहां है– होटल पाणिग्रहण, रानी बाजार।

कब है-शाम 5 बजे।

आयोजक- भास्‍कर, आरएसवी।

किसलिये है- शिक्षक दिवस।

किससे पूछे – भास्‍कर, आरएसवी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमपूनरासर मेडिकल सेवा समिति की बैठक   

कहां है– आचार्यों की घाटी ।

कब है-  शाम 6 बजे।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमगीतों भरी शाम,संगीत प्रेमियों के नाम।

कहां है– होटल मरुधर पैलेस रानी बाजार।

कब है- शाम 7.30 बजे।

आयोजक-विश्‍वकर्मा नाट़य, संगीत कला संस्‍थान व मुरली संगीत कला संस्‍थान।

किससे पूछे –शैलेन्‍द्र चौहान।  

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमभैरव तुमडी सम्‍मान समारोह 2018

कहां है– बारह गुवाड चौक।

कब है-  —-

कौन है- रमक झमक संस्‍थान बीकानेर।

किसलिये है- भैरव भक्‍त का होगा सम्‍मान।

किससे पूछे –प्रहलाल ओझा भैरूं।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमरामदेवजी का जागरण।  

कहां है– बोथरा चौक गंगाशहर ।

कब है- रात 8 बजे से ।

आयोजक-  यात्रिक संघ ।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम हनुमानजी का जागरण

कहां है– पंडित धर्मकांटे के सामने एमपी नगर रोड ।

कब है-  रात 9 बजे।

आयोजक-  मस्‍ताना मंडल सेवा समिति।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमगेमना पीर मेले के लिये रवानगी

समय- रात 12 बजे।

आयोजन स्‍थल–  बीकानेर से

आयोजक-  मेला कमेटी बीकानेर।

संदर्भ- 9 सितंबर को करमीसर में गेमना पीर मेला 

संपर्क- दरगाह मुजाविर मोहम्‍मद खुर्शीद, मेला सचिव मुईनूदीन अब्‍बासी, वसीम कुरैशी।

++++++++++++++++++++

बीकानेर में भर्ती रैली की खबर मिथ्या

बीकानेर, (समाचार सेवा) अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने सोशल मीडिया पर सितम्बर 2018 में बीकानेर में भर्ती रैली की खबर को मिथ्या बताया है।

++++++++++++++++++++

बीकानेर में आगामी मुख्‍य त्‍योहार व मेले 

9 सितंबर 2018 रविवार –करमीसर में गेमना पीर मेला।

11 सितंबर 2018 मंगलवार –बाबा रामदेव जन्‍मोत्‍सव।

13 सितंबर 2018 गुरुवार –गणेश चतुर्थी, गणेश जन्‍मोत्‍सव।

14 सितंबर 2018 शुक्रवार –रिषि पंचमी।

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी।

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- रानी बाजार में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

++++++++++++++++++++

हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
Police Control Room 100
Traffic Police 1095
Women & Sr. Citizens 1090
Children 1098
Fire Brigade 101
Ambulance 102
Emergency Services 108
Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!