×

क्वॉरेंटाइन सेंटर से 7 लोगों को किया डिस्चार्ज

7 people discharged from quarantine center-2

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संक्रमित सात लोगों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद मंगलवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें 7 से 5 लोग स्थानीय नागरिक हैं उन्‍हें  14 दिनों तक अपने घरों में आइसोलेशन में बने रहने की हिदायत के बाद घर भेज दिया गया।

कलेक्टर कुमार पाल गौतम, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा इन लोगों को विदाई देने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे। गौतम ने इन सभी से चिकित्सकीय परामर्श की पूर्ण अनुपालना करते हुए घरों में बने रहने की भी अपील की। वहीं स्‍वस्‍थ्‍य हुए 2 अन्‍य लोग दूसरे राज्‍य के निवासी होने के कारण उन्‍हें राजकीय क्वॉरेंटाइन में ही रखा गया है।

उल्‍लेखनीय है कि सभी सातों मरीजों की पूर्व में पीबीएम अस्पताल में उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने से लेकर अब तक (14 दिन) इन्हें राजकीय क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। इसके बाद इनका दोबारा सैंपल लेकर जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव होने पर इन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है।

जानकारी में रहे कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 37 मामले आए थे जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि 36 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है।

7 people discharged from quarantine center

Bikaner, (samacharseva.in)।. Seven Corona-infected people were discharged from the Quarantine Center on Tuesday after recovering. Out of these 7 to 5 people are local citizens, they were sent home after 14 days in their homes to remain in isolation.

District Collector Kumar Pal Gautam, Principal of Sardar Patel Medical College, Dr. S. s. Rathore, Chief Medical and Health Officer Dr. B. L. Meena arrived at the Quarantine Center to bid farewell to these people. Gautam also appealed to all of them to remain in the houses, fully complying with medical consultation. At the same time, 2 other people who have become healthy, being residents of another state, have been kept in the state quarantine.

It is noteworthy that all the seven patients had been kept in state quarantine till date (14 days) before the report came negative after treatment in PBM hospital. After this, after checking them again with a sample, they have been discharged from here when the report is negative.

It has been reported that 37 cases of corona infection were reported in Bikaner, out of which one woman died while investigation report of 36 patients has been negative.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!