×

सामान्य उम्मीदवार को 6 हजार तथा अजा व महिला को देनी होगी 3 हजार रु. जमानत राशि

नगर निगम चुनाव 2019, नामनिर्देशन पत्र लेने के लिए 5 अधिकारी नियुक्त

बीकानेर, (समाचार सेवा)।सामान्य उम्मीदवार को 6 हजार तथा अजा व महिला को देनी होगी 3 हजार रु. जमानत राशि, नगर निगम चुनाव 2019 में वार्ड पार्षद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को अपने आवेदन के साथ जमानत राशि 6 हजार रूपए देनी होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि अनुसूचित जाति तथा महिला वर्ग के आरक्षित पार्षद प्रत्याशी के लिए यह राशि 3 हजार रूपए होगी। उन्होंने बताया कि यह राशि प्रत्याशी की जमानत जब्त होने पर वापस नहीं की जाएगी। कलक्टर ने बताया कि नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने हेतु वार्ड वार 5 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

सम्बंधित अधिकारी अपने -अपने कार्यालयों में नाम निर्देशन पत्र लेंगे। नगर विकास न्यास सचिव को रिटर्निंग आॅफिसर तथा 4 अधिकारियों को एआरओ नियुक्त किया गया है। गौतम ने बताया कि वार्ड संख्या 1 से 20 तक में नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए यूआईटी सचिव को नियुक्त किया गया है, वार्ड संख्या 21 से 35 तक में नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) द्वारा की जाएगी।

वार्ड संख्या 36 से 50 तक नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्रवाई उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर द्वारा संपन्न की जाएगी। वार्ड संख्या 51 से 65 तक नाम निर्देशन पत्र सहायक कलेक्टर(शहर) द्वारा लिए जाएंगे तथा वार्ड संख्या 66 से 80 तक नाम निर्देशन पत्र सहायक निदेशक राजस्थान लोक सेवाएं द्वारा लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र लेने का समय प्रात: 10.30 से तीन बजे तक रहेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!