चिरंजीवी योजना में 100 प्रतिशत पंजीकरण वाली 50 ग्राम पंचायतें होंगी सम्मानित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। चिरंजीवी योजना में 100 प्रतिशत पंजीकरण वाली 50 ग्राम पंचायतें होंगी सम्मानित, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण कराने वाली जिले की प्रथम 50 ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि योजना में पंजीकरण से वंचित रहे लोगों को शामिल करने के लिए 28 सितंबर से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने करणी व बीछवाल इंडस्ट्री एरिया में नोटिस देते हुए अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही करने को कहा। बैठक में कलक्टर ने कहा कि जिन गांवों में गत 21 दिनों से लंपी स्किन डिजीज का कोई केस नहीं आया है, वहां वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाए।
बैठक में जिला परिषद सीईओ नित्या के., एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी उपस्थित रहे।
Share this content: