×

कानून और न्याय मंत्रालय के टेली-लॉ कार्यक्रम में 40 लाख लाभार्थी प्री-लिटिगेशन सलाह से हुए सशक्त

40 lakh beneficiaries empowered with pre-litigation advice under Tele-law program of Ministry of Law & Justice

NEERAJ JOSHI, नई दिल्‍ली (समाचार सेवा)  कानून और न्याय मंत्रालय के टेली-लॉ कार्यक्रम में 40 लाख लाभार्थी प्री-लिटिगेशन सलाह से सशक्त हुए, कानून और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के तहत टेली-लॉ कार्यक्रम ने एक नई उपलब्धि हासिल की है

क्योंकि इससे पूरे देश के 40 लाख लाभार्थी पूर्व-मुकदमेबाजी (प्री-लिटिगेशन) सलाह से सशक्त हुए हैं। वर्ष 2017 में शुरू की गई टेली-लॉ सेवा टेली-लॉ मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और 10एस पर उपलब्ध) के माध्यम से अब सीधे प्रयुक्त की जा सकती है।

क्‍या है टेली-लॉ कार्यक्रम

पूर्व-मुकदमेबाजी चरण में कानूनी सलाह और परामर्श प्राप्त करने के लिए वंचित तक पहुंचने का यह एक ई-इंटरफ़ेस तंत्र है। यह पंचायत स्तर पर स्थित सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/टेलीफोनिक सुविधाओं के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं के साथ कानूनी सहायता चाहने वाले जरूरतमंदों और वंचितों को परस्पर जोड़ता है।

Share this content:

Previous post

हिंदी का अधिक उपयोग हमें प्रधानमंत्री के एक भारत-श्रेष्ठ भारत विजन के नजदीक लाता है – डॉ. मनसुख मांडविया

Next post

शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोपी श्‍यामसुन्‍द बिश्‍नोई व बजरंगलाल बिश्‍नोई गिरफ्तार

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!