×

मंगलवार को 34 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, कुल हुए 1852

बीकानेर, (samacharseva.in)। मंगलवार को 34 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, कुल हुए 1852, मंगलवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 38 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि की गई है। इससे पहले बीकानेर में मंगलवार को आई पहली रिपोर्ट में एक साथ 28 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इन मरीजो की कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग जारी है।कोरोना से अब तक जिले में कुल 44 मौते हो चुकी है। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकडा 1854 हो चुका है। इसी के साथ आज आई रिपोर्ट में 631 संक्रमित नेगेटिव आए है। 

 

हावडा – जोधपुर – हावडा रेल यात्री ध्‍यान दें

बीकानेर, (samacharseva.in)। हावडा – जोधपुर – हावडा रेल यात्री ध्‍यान दें, पश्चिम बंगाल में 29 जुलाई को सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया है।  

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक ने बताया कि 29 जुलाई को सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होगा। इसको ध्‍यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा (प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 27.07 2020)  धनबाद तक संचालित की जायेगी।  

इस ट्रेन को धनबाद तथा हावड़ा के मध्य आंशिक रद्द किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर (प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 29.07 2020)  हावड़ा के स्थान पर धनबाद से रवाना होगी। इसे हावड़ा और धनबाद के मध्य आंशिक रद्द किया जा रहा है। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!