×

बीकानेर में 3032 का हुआ कोरोना संक्रमितों का परिवार, शुक्रवार को आये 83, एक मौत

बीकानेर, (samacharseva.in)। 3032 हुआ बीकानेर में कोरोना संक्रमित का आंकडा, शुक्रवार को आये 83, एक मौतए बीकानेर में शुक्रवार को पहली रिपोर्ट में 83 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अब बीकानेर में अब तक आये कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 3032 हो चुकी है। एक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आये कोरोना संक्रमित 83 नए मरीज मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, नथाणियों की सराय, आचार्यों का चौक, पुष्‍करणा स्‍टेडियम के पीछे, सुराणा मोहल्‍ला बडा बाजार,

छबीली घाटी, लक्ष्‍मीनाथजी मंदिर बडा बाजार, रांगडी चौक, पुलिस थाना गंगाशहर के पास, बोथरा मोहल्‍ला, भैंरूजी गली आचार्य चौक, भुजिया बाजार भैंरूजी गली, आनंद भैरव गली मोहता चौक, तेलीवाडा चौक, बागडी भवन के पास गोगागेट के अंदर, पुरानी जेल रोड,

माखन भोग पूगल रोड, विश्‍वकर्मा मंदिर पूगल रोड, एस ब्‍लॉक पुलिस क्‍वार्टर बीछवाल, नगद नारायण बिस्किट फैक्‍ट्री बीछवाल, तानिया ऑटो कंपनी बीछवाल, रीको कॉलोनी यूपीएससी बीछवाल के पास, रथखाना कॉलोनी, महावतों का मोहल्‍ला, माजिसा का बास, हनुमान हत्‍था, दम्‍माणी चौक, व्‍यास कॉलोनी, रंगोलाई मंदिर, माहेश्‍वरी भवन के पास, उस्‍ता बारी के बाहर, नालबडी रामदेवजी मंदिर, गहलोत नर्सरी गंगाशहर, रानीबाजार इं‍डस्ट्रियल एरिया,

साले की होली, लालीबाई पार्क के पास, गली नंबर एक व दो रामपुरा बस्‍ती, हर्षों का चौक, डॉ धनपतराय मार्ग, बांठिया स्‍कूल के पीछे किशमीदेसर, चौपडा स्‍कूल के पास, श्‍याम वाटिका, नई मस्जिद के पीछे, राजीव गांधी नर्सिंग होम के पास, सुदर्शना नगर, रोड नंबर दो रानीबाजार, फडबाजार, डुप्‍लेक्‍स कॉलोनी, गौरीसर, नया कुआं क्षेत्र से हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!