महाजन में 295 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जप्त, पुलिस को चकमा दे गए दोनों आरोपी
बीकानेर(samacharseva.in)। महाजन में 295 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जप्त, पुलिस को चकमा दे गए दोनों आरोपी, महाजन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की जप्ती के चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार 6 सितंबर को गश्त के दौरान एक गाडी से 15 प्लास्टिक थैलो में 295 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त व एक पिस्टल मय मैग्जीन मय 3 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि शनिवार को महाजन में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाडी को रोकने का प्रयास किया गया। गाडी चालक गाडी को अरजनसर की तरफ भगाकर ले गया। गाडी में सवार दो शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इससे पूर्व बिना नम्बरी स्कॉर्पियों गाडी चालक पुलिस पार्टी को चकमा देने के लिये स्कार्पियो गाङी को लगातार ईधर-उधर भगाता रहा। थानाधिकारी महाजन गोदारान, हैड कांस्टेबल पूर्णमल, कांस्टेबल रमेश, शिशपाल, कुलदीप, सुरेश आदि ने गाडी का पीछा जारी रखा।
इसी दौरान कच्चे रास्ते पर स्कॉर्पियो गाडी को ओवरटैक कर रूकवाया जिस पर स्कॉर्पियो गाडी में सवार दो शख्स गाडी रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिरिक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार बीकानेर तथा बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिह कृष्ण्यिा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार तथा वृताधिकारी वृत लूणकरणसर गिरधारीलाल ढाका के निकट सुपरविजन में की गई।
Share this content: