×

बीकानेर में 289 हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार को मिले सर्वाधिक 44 मरीज, कोरोना ने उडाई बीकानेर वासियों की नींद

corona visfot in bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में 289 हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार को मिले सर्वाधिक 44 मरीज, कोरोना ने उडाई बीकानेर वासियों की नींद, बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब 289 तक जा पहुंची है। इनमें से 140 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। शनिवार 27 जून को तीन चरणों में कुल 44 मरीज रिपोर्ट किए गए। इनमें 25 पुरुष, 17 महिलायें व दो बच्‍चे शामिल हैं।

जिले में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार 27 जून की रात लगभग 8 बजे सबसे पहले सात मरीज भुजिया बाजार से रिपोर्ट बताये गए। बाद में शनिवार को ही रात लगभग साढे ग्‍यारह बजे 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के विभिन्‍न अंदुरुनी इलाकों से रिपोर्ट होने बताये गए। देर रात यानी शनिवार-रविवार की आधी रात को लगभग एक बजे 8 और कोरोना संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट दी गई।

चिकित्‍सवा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सूत्रों के अनुसार अब कोरोना बीकानेर शहर के लगभग प्रत्‍येक हिस्‍से में पहुंच चुकी है। शनिवार को सबसे पहले सूचित किए गए सात रोगी भुजिया बाजार स्थित डिस्‍पेंसरी में आयोजित कोरोना जांच शिविर से रिपोर्ट हुए हैं। इनमें दो रोगी डिस्‍पेंसरी के पास के ही निवासी है तथा शेष 5 रोगी सिंगीयों के चौक क्षेत्र के हैं। इसी प्रकार बाद में सूचित किए गए रोगी सेटेलाइट अस्‍प्‍ताल व फोर्ट डिस्‍पेंसरी में आयोजित शिविरों के दौरान जांच में सामने आये हैं।

शनिवारक को यूं बना 44 का आकडा

बीकानेर में शनिवार को जो 44 रोगी रिपोर्ट हुए हैं, उनमें आचार्यों की घाटी के एक ही परिवार के 10 सदस्‍य शामिल हैं। अन्‍य में 5 रोगी सिंगीयों के चौक के, 2 रोगी भुजिया बाजार डिस्‍पेंसरी के पास के निवासी हैं। जबकि अन्‍य एक-एक रोगी पारीक चौक, मोहल्‍ला चूनगरान,  बिस्‍सा चौक, डॉ. बी. डी. कल्‍ला के निवास के पास, जस्‍सूसर गेट, भटटडों का चौक, नत्‍थूसर गेट, लालाणी व्‍यासों का चौक, कोरियों का मोहल्‍ला, छबीली घाटी, बारह गुवाड, चौपडा बाडी आदि इलाकों से रिपोर्ट हुए हैं।

289 corona infected in Bikaner, 44 patients found on Saturday, corona sleeps Bikaner residents

Bikaner, (samacharseva.in). The number of corona infected in Bikaner has now reached 289. 140 of these patients have also been cured. A total of 44 patients were reported in three stages on Saturday 27 June. These include 25 men, 17 women and two children.

So far 13 people have died in the district from Corona. At the same time, at around 8 pm on Saturday, 27 June, seven patients were first reported from Bhujia Bazaar. Later on Saturday, 29 Corona positive patients were reported to be reported from various Anduruni areas of the city at around 5.30 pm. Late night ie, Saturday-Sunday midnight, around 8 am, and corona was reported to be infected.

According to the Department of Medical and Health Department sources, now Corona has reached almost every part of Bikaner city. The first reported seven patients on Saturday were reported from the Corona investigation camp held at the dispensary at Bhujia Bazar.

Of these, two patients are residents near the dispensary and the remaining 5 patients are from the Chowk area of ​​Singiyan. Similarly, later reported patients have come under investigation during the camps held at Satellite Astashiv L and Fort Dispensary.

This is how 44 became the figure on Saturday

The 44 patients reported in Bikaner on Saturday include 10 members of the same family of Acharya Valley. Among others, 5 patients are residents of Singiya Chowk, 2 patients are near Bhujia Bazar dispensary. While others, one each patient Pareek Chowk, Mohalla. Chunagaran, Bissa Chowk, Dr. B.C. Reports have been reported from areas near the residence of D. Kallak, Jassusar Gate, Bhattado Chowk, Nathu 0 Sir Gate, Lalani Vyas Chowk, Kori’s Mohali, Chhabili Valley, Barh Guwaad, Chowpad Badi etc.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!