×

 श्रीडूंगरगढ में 280 लोगों ने किया रक्‍तदान

280 people donated blood in Sridungargarh

बीकानेर, (samacharseva.in)।स्‍वतंत्रता दिवस पर शनिवार को श्रीडूंगरगढ में आयोजित रक्‍तदान शिविर में 30 महिलाओं सहित 280 लोगों ने रक्‍तदान किया। शिविर में रक्‍तदान के लिये कुल 350 लोगों ने पंजीकरण कराया था। नागरिक विकास परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा यह शिविर स्व. रामेश्वरलाल जोशी तथा स्व. पानादेवी जोशी की स्मृति में आयोजित किया गया।

ghgh-300x180  श्रीडूंगरगढ में 280 लोगों ने किया रक्‍तदान

शिविर का शुभारंभ देहात जिला भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता नागरिक विकास परिषद् श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी ने की। महावीर अडवालिया ने नागरिक विकास परिषद् श्रीडूंगरगढद्वारा 1976-77 से किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी। शिविर सहयोगी पीबीएम अस्पताल बीकानेर की ब्लड बैंक टीम के सदस्‍यों को भारत माता की तस्वीर भेंट की गई।

शिविर में परिषद् के उपाध्यक्ष जगदीश प्रशाद स्वामी, मंत्री विजयराज सेवग, उपमंत्री एडवोकेट रणवीर सिंह खिची, शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत, शिवकुमार स्वामी, गुलाबचंद स्वर्णकार, हरीप्रसाद बाहेती, कुम्भनाथ सिद्ध पार्षद व समाजसेवी सेवानिवृत शिक्षक तोलाराम मारू, पूर्व पार्षद तुलछीराम चोरडिया, कांग्रेस सेवादल के विमल भाटी, राधेश्याम जोशी, धनराज पारीक, मानमल शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

शिविर में जोशी परिवार के जयकिशन बाबूलाल जोशी, प्रदीप जोशी व टीम ने भी सेवायें दीं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!