किसान आन्दोलन में शहीद हुए 28 किसानों को पूगल में दी श्रद्धाजंलि
बीकानेर, (samacharseva.in)। किसान आन्दोलन में शहीद हुए 28 किसानों को पूगल में दी श्रद्धाजंलि , कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोमवार को पूगल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 28 किसानों को श्रद्धाजंलि दी गई। समारोह में कांग्रेसी नेता व खाजूवाला के विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा खाजूवाला क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को किसान आंदोलन में जाने के लिये आव्हान किया।
समारोह में बीकानेर पंचायत के पूर्व उपप्रधान एवं कांग्रेस नेता हाजी रहमान एवं चक 35 केजेडी के कांग्रेस नेता पृथ्वीराज झोरड़ के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखवाकर भी श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। विधायक मेघवाल ने वर्तमान में किसान विरोधी केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुये ईस आन्दोलन में अपनी महती भूमिका निभा रहे धरतीपुत्र किसानों का उपस्थित जनसमूह में हाथ खड़ा करवाकर जय जवान जय किसान का नारा देते हुये किसानों के आन्दोलन का समर्थन किया।
इससे पूर्व विधायक गोविन्द मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी का झण्डारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूगल पंचायत समिति प्रधान गौरव चौहान नें पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस पार्टी का खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में परचम लहराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपस्थित जनसमूह को कहा की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में अहम भूमिका में रहेंगे। प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को आगामी 3 जनवरी को बीकानेर फार्म हाउस पर होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचने का आव्हान किया।