पंजीकृत मदरसों को 27 स्मार्ट डिजिटल टीवी भेंट किए

27 smart digital TVs presented to registered madrasas
27 smart digital TVs presented to registered madrasas

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पंजीकृत मदरसों को 27 स्मार्ट डिजिटल टीवी भेंट किए, दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को बढ़ावे के लिए शुक्रवार को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में हुए समारोह में डॉ. तनवीर मालावात ने 27 पंजीकृत मदरसों को स्मार्ट डिजिटल टीवी भेंट किए 

जिला प्रशासन द्वारा 5 अक्टूबर को आयोजित शिक्षा के डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम के क्रम में ये सभी 27 स्मार्ट डिजिटल टीवी मदरसों को देने की घोषणा की गई थी।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि एक-दो दिन में सभी मदरसों को आधुनिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों से अपलोड हार्ड डिस्क भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन किशन चांवरिया ने किया।