Bikaner News
Featured
#bikanernews, 1 बीएसएम, 10 बीडी, 14 बीडी, 19 बीडी, 2 एएम, 2 केडब्ल्यूएम, 20 बीडी, 28 बीडी, 31 केवाईडी, 39 केजेडी, 40 केवाईडी, bharat samachar, bikaner congress, bikaner khabar, bikaner news, bikaner samachar, rajasthan news, rajasthan samachar, samacharseva.in, अन्नेवाला, आनंदगढ़, बीकानेर सीमांत क्षेत्र, सांचू
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर सीमांत क्षेत्र में 2719.19 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी 243 किमी की सड़कें
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर सीमांत क्षेत्र में 2719.19 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी 243 किमी की सड़कें, बीकानेर सीमांत क्षेत्र में 2719.19 करोड़ रू. की लागत से लगभग 218 किमी व विभिन्न गावों एवं स्थानों को सीमा क्षेत्र से जोड़ने के लिए लगभग 25.36 किमी. सड़कों का निर्माण कार्य किया जाऐगा।
केन्द्रीय कानून व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राजस्थान के अन्तर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाएं व गावों को सीमा से जोड़ने हेतु मिली सड़कों की सौगात दी गई है।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण से लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर के विभिन्न 10 बीडी, 14 बीडी, 19 बीडी, 2 केडब्ल्यूएम, 20 बीडी, 28 बीडी, 2 एएम, 31 केवाईडी, 39 केजेडी, 40 केवाईडी, आनंदगढ़, अन्नेवाला, सांचू, 1 बीएसएम आदि गांव जुडेंगे व क्षेत्रवासियों को आधुनिक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होगी।
सड़क और दूरसंचार संपर्कता में आएगी तेजी
मेघवाल के अनुसार इस निर्णय से सड़क और दूरसंचार संपर्कता में तेजी आऐगी। मोबाईल टावर बीएसएनएल, एयरटल, जीओ इत्यादि की सुगम सुविधाए प्राप्त होगी। विभिन्न गावों को सीमावर्ती मार्गों एवं क्षेत्र के राजमार्गों से जोड़ने के लिए विभिन्न सड़कों का निर्माण, पेयजल वितरण योजना के तहत गावों के प्रत्येक घरों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता होगी।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि यह परियोजना सीमांत क्षेत्र बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में देश के अन्य क्षेत्रों के समान सुविधाओं को विकास करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की भावना का परिणाम है।
Share this content: