BIKANER ADMINISTRATION
Featured
#bikanernews, bharat samachar, bikaner congress, bikaner samachar, rajasthan news, rajasthan police, samachar seva, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in, Sardar Patel Medical College Bikaner, uit bikaner
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर में कोविड-19 पॉजिटिव के 16 हजार मरीज हुए रिकवर
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोविड-19 पॉजिटिव के 16 हजार मरीज हुए रिकवर, जिले में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ कर 94.29: हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यय अधिकारी डॉ बीएल मीना ने बताया कि बीकानेर जिले में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। अब तक कुल 16 हजार 966 पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 15988 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
डॉ मीना ने बताया कि पिछले 7 दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1633 रही जबकि इससे पिछले सप्ताह में पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 1756 थी। इस आधार पर साप्ताहिक और दैनिक रूप से भी मरीजों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम हुई है। डॉ. बी एल मीना ने बताया कि जिले में अब तक 2 लाख 25613 सैंपलिंग की जा चुकी है वर्तमान में रोजाना 1500 से 2000 के बीच सैंपल लिए जा रहे हैं।
34 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे जिनमें से वर्तमान में 27 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। वर्तमान में 561 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 815 है। सीएमएचओ ने बताया कि बीकानेर जिले में 13 कोविड-19 केयर सेंटर चल रहे हैं। साथ ही चार निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीज रखने के लिए अधिकृत किया गया है जहां वर्तमान में 90 पॉजिटिव का इलाज जारी है।उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल सहित सभी निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कुल संख्या 800 है। जिनमें से एसएसबी में वर्तमान में 153 मरीज उपचाराधीन है। ऑक्सीजन की कमी नहीं है सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है।
Share this content: