×

बीकानेर आना चाहते हैं 16621 व्यक्ति, जाना चाहते 5800

meting

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट के दौर में 16 हजार 621 व्यक्ति बीकानेर आना चाहते हैं जबकि 5 हजार 800 से अधिक लोग बीकानेर से अपने शहर व राज्य में जाना चाहते हैं। बीकानेर जिला प्रशासन ने इन सभी को संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ उनके गृह राज्य व जिले में भिजवाने और वहां से लोने की कार्यवाही की है।  

यह जानकारी गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए बनाए विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलक्‍टर कुमारपाल गौतम की अध्‍यक्षता में यूआईटी सभागार में हुई बैठक के दौरान दी गई। बैठक में बताया गया कि बीकानेर आने वालों में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा से 1-1 व्यक्ति आना चाहते हैं। वहीं सिक्किम से दो, नागालैंड से 4, गोवा से 5, दमन और दीव से 7, चंडीगढ़ से 6, लोग तथा अंडमान और निकोबार आइसलैंड से 5 व्यक्ति आने चाहते हैं।

इसी प्रकार बिहार से 1 हजार 5 तथा उत्तर प्रदेश से 1 हजार 311 लोग बीकानेर आना चाहते हैं। बैठक में कलक्‍टर गौतम ने बीकानेर से जाने व बीकानेर में आने वालों के लिये पास जारी करने के कार्य की समीक्षा की। बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि प्रवासियों को लाने व भिजवाने की सम्पूर्ण कार्यवाही को अंतिम रूप दे दिया गया है। बैठक के बाद कलक्‍टर गौतम ने बताया कि जो भी व्यक्ति अन्य राज्य और जिले के बाहर से आएगा, उसे स्टेट क्वॉरेंटाइन अथवा होम क्वॉरेंटीन में रहना होगा।

उसे एकं 50 हजार रूपए का का मुचलका भी प्रस्तुत करना होगा। कलक्‍टर ने बताया कि निषेधाज्ञा क्षेत्र और लॉकडाउन एरिया में मेडिकल स्टोर तथा चिकित्सा सुविधा बेहतर तरीके से चलती रहे इसके खास इंतजाम किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि निषेधाज्ञा क्षेत्र में दूध, फल व सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामान की आपूर्ति में और गुणात्मक सुधार लाया जाएगा। जहां जिस सामान की मांग अधिक है वहां उसकी वितरण व्यवस्था और बेहतर की जाएगी। बैठक में विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

16 thousand 621 people want to come to Bikaner, 5 thousand 800 want to go

Bikaner, (samacharseva.in). In the era of Corona crisis, 16 thousand 621 people want to come to Bikaner while more than 5 thousand 800 people want to go to their city and state from Bikaner. The Bikaner district administration has taken action to send all these to their home state and district with complete arrangements and take them from there.

This information was given on Thursday during the meeting of the officers in charge of various cells created for the corona virus in the UIT auditorium under the chairmanship of collector Kumarpal Gautam. It was told in the meeting that among those coming to Bikaner, 1-1 people from Arunachal Pradesh, Mizoram and Tripura want to come. Two people from Sikkim, 4 from Nagaland, 5 from Goa, 7 from Daman and Diu, 6 from Chandigarh, 5 people from Andaman and Nicobar Iceland want to come.

Similarly, 1 thousand 5 people from Bihar and 1 thousand 311 people from Uttar Pradesh want to come to Bikaner. In the meeting, Collector Gautam reviewed the work of passing from Bikaner and issuing passes for those coming to Bikaner. Director of Secondary Education Saurabh Swamy said that the entire process of bringing and sending migrants has been finalized. After the meeting, the Collector Gautam told that any person who comes from outside other state and district will have to live in the state quarantine or home quarantine.

He will also have to submit a bond of Rs 50 thousand. Kalakathar said that special arrangements have been made to keep the medical store and medical facility running smoothly in prohibitory area and lockdown area. He said that further qualitative improvement will be brought in the supply of milk, fruits and vegetables and other essential goods in the prohibitory area. Where there is more demand for goods, the distribution system will be further improved. Officers of various departments were present in the meeting.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!