×

बीकानेर में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 कोरोना पॉजिटिव, जिले में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 में से 14 कोरोना पॉजिटिव बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेसिंग करते हुए इनके सैम्पल लिए गए थे। एक पॉजिटिव गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से रिपोर्ट हुआ है।

सभी कोरोना पॉजिटिव असिम्टमेटिक हैं तथा इन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनके अतिरिक्त चूरू के 2 जने भी पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा सभी चैक पोस्टों को मुस्तैद किया गया है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं, जिससे कि इनके कारण बीकानेर में संक्रमण की नई चैन नहीं बने और जिले को कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सके।

जय नारायण व्यास कॉलोनी में गूंजा कर्त्तव्य बीकानेर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे कर्त्तव्य बीकानेर स्वच्छता अभियान के दुसरे दिन आज जय नारायण व्यास कॉलोनी में मूर्ति सर्किल पर सफाई की गई। महापौर एवं आयुक्त ए एच गौरी खुद झाड़ू लेकर स्वच्छता टीम का नेतृत्व करते नजर आए। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बी जे एस रामपुरिया कॉलेज के साथ किए इस विशेष सफाई अभियान में मूर्ति सर्किल के साथ गोल मार्केट में भी सफाई की गई।
निगम संसाधनों एवं सफाई कर्मियों एवं पार्षद संजय गुप्ता,चारू शर्मा के साथ पहुंची महापौर ने सर्किल की सफाई के साथ सर्किल के आस पास दुकानदारों तथा फुटकर विक्रेताओं से कचरा पात्र उपयोग करने की अपील भी की। मौके पर कॉलोनी के वाशिंदों ने महापौर से उद्यान में पेड़ों की छंगाई के साथ सड़क किनारे अतिक्रमण की शिकायतें की । जिस पर महापौर ने तुरंत उद्यान निरीक्षक को पेड़ों की छंगाई के निर्देश दिए साथ ही स्वयं फुटकर विक्रेताओं को जब तक वेंडिंग जोन नहीं बन जाते अपने ठेलों को व्यवस्थित करने की समझाइश की।

टी पोस्ट ने पिलाई सभी स्वच्छता कर्मियों को चाय
मूर्ति सर्किल स्थित टी पोस्ट रेस्टोरेंट ने महापौर के इस विशेष स्वच्छता अभियान कर्त्तव्य बीकानेर में सहयोग करते हुए सफाई कर रहे सभी कार्मिकों के लिए चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की । इस अवसर पर महापौर ने सभी कार्मिकों के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां ली। रेस्टोरेंट प्रबंधक श्रीमती ज्योति गौरी ने बताया की महापौर के नवाचार में सहभागी बनकर बहुत खुशी हो रही है। स्वच्छता कार्मिकों के प्रति हम सबका भी कर्त्तव्य है की हम उन्हे काम करने के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध करवाएं।

महापौर ने रामपुरिया कॉलेज में की विद्यार्थियों से विशेष चर्चा
महापौर ने मूर्ति सर्किल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीजेएस रामपुरिया कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों से स्वच्छता के संबंध में विशेष चर्चा की। महापौर ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए तथा और लोगों को भी इस दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करें । आप आने वाले कल का भविष्य हैं अपना कर्तव्य समझकर अपने शहर बीकानेर को स्वच्छ,स्वस्थ एवं सुंदर बनाएं।

कर्त्तव्य बीकानेर अभियान के दूसरे दिन आज मूर्ति सर्किल पर महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त ए एच गौरी,  उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी ओम चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक बी डी व्यास, रामपुरिया कॉलेज प्रधानाध्यापक पंकज जैन, मनीष तंवर, विनीत माथुर, पूजा जैन, कॉलेज के विद्यार्थी तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

मन्दिर से आते वक्त युवक पर जानलेवा हमला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरूवार सायं को हर्षों का चौक निवासी शुभम व्यास जीवणनाथ जी बगेची से दर्शन करके लौट रहा था।

इसी बीच ओड्डो-भाटो के मौहल्लें में पीयूष टैन्ट हाउस के पास बीच सड़क पर जस्सू भाट के साथ 5-7 अन्य व्यक्तियों ने शराब के नशे में शुभम की गाड़ी रोक ली और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर हाथापाई पर उतर आए और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी और रूपए छीन लिए।

युवक के सिर पर वार किया जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। राह चलते लोगों ने युवक शुभम व्यास को जिला अस्पताल सेटेलाईट पहुंचाया। सिर व गर्दन के पीछे 12 टांके आए है। कमर पर भी चोटें आई है।

इस मामले में नयाशहर थाने में धारा 341, 323, 382 व 143 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच ओमप्रकाश यादव को सौंपी गई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!