×

बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं

112 road accidents in Bikaner in last 75 days

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं, बीकानेर जिले में पिछले 75 दिनों में 112 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनको इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस (आईआरएडी एप्लीकेशन) में दर्ज किया गया है। इस 75 दिनों की अवधि में जिला स्तर पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं नोखा तथा श्रीडूंगरगढ़ में दर्ज की गईं।  

जानकारी के अनुसार जिले में 15 फरवरी 2021 के बाद घटित हुई सड़क दुर्घटनाओं की एन्ट्री आईआरएडी एप में समस्त 26 थानों द्वारा शुरू की जा चुकी है।

समस्त थानों के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अब तक 112 एन्ट्री लाईव की है। एप में दुर्घटना स्थल पर घटना से प्रभावित व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, वाहन नम्बर, लाईसेंस संख्या, स्थान, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो,वीडियो आदि अपलोड किए जा रहे हैं।

जिले के सभी 26 थानों में दुर्घटनाओं की एन्ट्री इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस (आईआरएडी एप्लीकेशन) में की जा रही है। इन लाइव एन्ट्रीज के कारण बीकानेर जिला राज्य के 11 वें स्थान पर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्राम के अनुसार जिले में आईआरएडी एप पर एन्ट्री शतप्रतिशत पूर्ण है। एसपी चन्द्रा के अनुसार यह एप सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में कारगर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि प्रविष्टि के पूर्ण होने पर एक्सीडेन्ट की सूचना परिवहन विभाग, एनएच, मेडिकल आदि विभागों के लॉगिन में दिखाई देने लगती है। एप में अधिक से अधिक प्रविष्टियां होने से दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से होगी और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और अधिकतम जानमाल की सुरक्षा की जा सकेगी।

जानकारी के अनुसार राज्य के शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त विभाग द्वारा दुर्घटनाओं में कमी   लाए जाने हेतु सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआई टी मद्रास के सहयोग से इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस (आईआरएडी एप्लीकेशन) तैयार की है।

जिले में रोड दुर्घटनाओं का डाटा बेस की क्रियान्विति के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा की अध्यक्षता में हाल ही में बैठक हुई। इसमें जिले के समस्त थानाधिकारी को इस संदर्भ में घटना स्थल (मौका) पर पहुंच कर शत प्रतिशत इन्द्राज समय पर किए जाने हेतु पाबंद किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के नेतृत्व में एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा व रॉल आउट मैनेजर महेशकुमार शर्मा मय रामनिवास बिश्नोई कानिस्टेबल विशेष अनुभाग-यातायात द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जरूरतमंदों को राशन किट उपलबध करायेगा टेर मंडल

डॉ. पींटू नाहटा ने किया टेर मंडल के राशन किट का विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की सेवाभावी संस्था टेर मंडल इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में पात्र लोगों को राशन किट उपलब्‍ध करायेगी।

Ter-Mandal-will-provide-ration-kits-to-the-needy-1-Copy-300x252 बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं
Ter Mandal will provide ration kits to the needy 1 – Copy

टेर मंडल के राशन किट क विमोचन बुधवार को पी.बी.एम. अस्‍पताल के की हल्दी राम मूलचंद कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पींटू नाहटा ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर किया।

कार्यक्रम में टेर मंडल संचालक राजकुमार जोशी (मास्टर साहब), एड़वोकेट गिरधर  जोशी, के. लाल जोशी, बल्लभ जोशी, जग्गू भा सहित गणमानय लोग उपस्थित थे। टेर मंडल संचाल राजकुमार जोशी ने बताया कि टेर मंडल के इस राशन किट में एक छोटे परिवार के लिये एक पखवाडे तक राशन उपलब्‍ध कराया गया है।

Ter-Mandal-will-provide-ration-kits-to-the-needy-300x179 बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं
Ter Mandal will provide ration kits to the needy

जोशी ने बताया कि किट में के 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 2 किलो आलू, 1 किलो चना दाल, 1 किलो मूंग दाल, ½ किलो चना बेसण, 1/4चाय पत्ती, 1 किलो बास्मति चावल,

1/4 किलो मिर्च, 1/4 धनिया, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक, साबुन, सर्फ, पेस्ट बिस्कुट, 1 किलो मूंगफली तेल सहित किट तैयार की गई। जोशी ने बताया कि जरूरतमंद लोग किट प्राप्ति हेतू 9829144081 पर अपना सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

रेडक्रॉस सोसायटी ने पीबीएम अस्पताल को भेंट किए 400 डिसपोजेबल आइसोलेशन गाउन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में को 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन भेंट किए हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए संस्था की सराहना की तथा कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।

02BKN-PH-1-300x172 बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं

इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि संस्था द्वारा 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन पीबीएम अस्पताल को भेंट किए। इससे पूर्व कोलायत विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोरोइड, पल्स ऑक्सीमीटर तथा सेनेटाइजर आदि दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी सरकार और प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. बी.के.गुप्ता, डॉ. संजय कोचर, डॉ. हरनीत सिंह सिद्धु, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. चन्द्रशेखर मोदी, यूथ रेडक्रॉस के अक्षय खत्री, रेंवती रमण कल्ला, एमपी सिंह, डॉ. अनीस आदि मौजूद रहे।

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल के में भर्ती कोविड मरीजों, उनके उपचार, प्रतिदिन आने वाले नए मरीज तथा डिसचार्ज की स्थिति, ऑक्सीजन उपलब्धता, मांग एवं खपत, ब्लैक फंगस से संबंधित दवाइयों एवं इंजेक्शन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

भारतीय सेवा समाज राजस्थान ने भेंट किए सेनेटाइजर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय समाज सेवा राजस्थान एवं डालमिया सेवा ट्रस्ट की ओर से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में वितरण के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हर्बल दवाई आस्था-15 और 100 सेनेटाइजर भेंट किए गए।

02BKN-PH-2-300x158 बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं

भारतीय समाज सेवा राजस्थान एवं डालमिया सेवा ट्रस्ट के मंत्री भंवर पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि यह सामग्री बुधवार को कोलायत के विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को उनके बीकानेर स्थित आवास पर सौंपी गई।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि देश व प्रदेश को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भामाशाहों द्वारा दी जा रही सहायता अनुकरणीय है।

रतनू ने बताया कि कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए डालमिया सेवा ट्रस्ट, दिल्ली आवश्यक संसाधन, भारतीय समाज सेवा के लिए उपलब्ध करवा रहा है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के कैलाश सिंह रतनू व संवाई सिंह रतनू उपस्थित थे।

गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल को भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राजीव यूथ क्लब ने अस्पताल को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से संस्था द्वारा इस महामारी में आमजन हेतु आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

02BKN-PH-3-300x179 बीकानेर में गत 75 दिनों में हुई 112 सड़क दुर्घटनाएं

इसी क्रम में संस्था द्वारा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में मरीजों के लिए आॅक्सीजन कंसट्रेटर दिए गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। कल्ला ने कहा कि लोगों का  जीवन बचाना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संस्था द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजीव यूथ क्लब द्वारा अब तक 12 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, स्टीमर, मास्क आदि राजकीय एसडीएम जिला अस्पताल में भी दिए गए हैं।

समारोह में समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला, सेटेलाइट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वाल्मीकि, राजकुमार किराडू, मगनलाल पणेचा, गिरिराज सेवग, श्रवण रंगा, सोहन चैधरी, विनय चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

कैंसर रोग पहचान शिविर में की गई 75 मरीजों की स्क्रीनिंग

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 75 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।

जिसमें 02 महिलाओं में वाइट डिजेज की पाई गयी। जिनका पैप्समीयर लिया गया व 05 रोगीयों का वीआईए लिया गया जो नकारात्मक पाया गया। मधुमेह और उच्च रक्तचाप के एक-एक मरीज चिन्हित हुए, उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। डेन्टल में 22 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।

ईएनटी मे 16 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 05 रोगियों की ई.सी.जी तथा 16 की लिपिड प्रोफाईल की गई। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चर्तुवेदी ने बताया कि शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेफडे, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के उपाय बताए गए।

डूंगर कॉलेज में परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य हुए शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य शुरू कर दिये गये हैं। प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि स्रातक एवं स्रातकोत्तर परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ऑनलाईन फॉर्म ही भरना है तथा फॉर्म की हार्ड कॉपी कोरोना के हालात सामान्य होने के पश्चात ही महाविद्यालय में जमा करवाने होगें।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी जानकारी हेतु महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं हैं। विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स एवं दूरभाष  के माध्यम से विद्यार्थियों को तमाम जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

डॉ. सिंह ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशों की पालना करते हुए महाविद्यालय में 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सामान्य कामकाज शुरू कर दिया गया है। डॉ. सिंह ने महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ऐच्छिक प्रश्न पत्र एवं ऑनलाईन फॉर्म के लिये आवश्यक अन्य समस्त जानकारियां विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जावे।

जिससे कि विद्यार्थियों को फार्म एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय नहीं आना पड़ेगा।

एसकेआरयू पेंशनर्स समिति का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह से पेंशनर्स कल्याण समिति अध्यक्ष मनफूल मांगलिया और महामंत्री सुरजाराम सुधार ने भेंट कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम बकाया पेंशन के विषय मे ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के अंतर्गत पेंशनर्स कल्याण समिति एवं रिटायर्ड टीचर सोसाइटी ने निर्णय लिया है की मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 22 माह की बकाया पेंशन राशि में से 1 माह (अप्रैल 2017) की पेंशन राशि 230.07 की सहायता राशि जमा कराई जाए।

इस संबंध मे उच्च न्यायालय ने राजस्थान सरकार को बकाया पेंशन भुगतान के लिए निर्देशित किया है। इस विश्वविद्यालय की 1064 पेंशनर्स की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री एक माह की पेंशन कोविड-19 कोष में जमा कर शेष 21 माह की बकाया पेंशन राशि का नगद भुगतान कराएं।

आज एमपी कॉलोनी सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरुवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर नंबर एक, दो, छह, सात, आठ, नौ, दस तथा विमल भवन के पास, सर्वोदय बस्ती, राजीव नगर, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट उदासर के पास स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!