जोशीवाडा में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गणेश चतुर्थी पर शनिवार को प्रमुख गणेश मंदिरों सहित घर घर भगवान गणेश जी की पूजा की गई। बीकानेर में गढ़ गणेश, आदि गणेश, इक्कीसिया गणेश मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर में भव्य आयोजनों के साथ गणपति बप्पा का पूजन किया गया।
जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में शनिवार से 90 वा गणेश महोत्सव का आरंभ शनिवार दोपहर पूजन आरती के साथ शुरू हुआ। गणेश महोत्सव कार्यक्रम से जुड़े रामेश्वर जोशी एवं रमेश आचार्य ने बताया कि शनिवार को प्रथम दिन राजेन्द्र जोशी ने सपत्नीक पूजा करवाई।
इस अवसर पर मौहल्ले के गणमान्य लोग एवं पूर्व पार्षद एवं हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम रत्न जोशी, गौरी शंकर व्यास, अशोक थानवी, रविन्द्र जोशी, दिनेश आचार्य, हरि किशन जोशी सहित धर्मपरायण महिलाए भी उपस्थित थीं। महाराष्ट्र की तर्ज पर सबसे पहले बीकानेर में गणेश महोत्सव की शुरुआत जोशीवाड़ा में हुई।
उस समय इसकी स्थापना राजस्थान के पूर्व ला सेकेट्री एवं जोशीवाड़ा निवासी दुर्गा शंकर आचार्य के साथ मौहल्ले के मौजिज लोगों द्वारा की गई, जो आज भी अनवरत जारी है। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन सुबह शाम आरती एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।
https://www.facebook.com/neeraj.joshi.79/videos/2742197082610057
Share this content: