डूंगर कॉलेज में बनेंगे 10 क्लास रूम, शिक्षामंत्री व उर्जा मंत्री ने किया शिलान्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। डूंगर कॉलेज में बनेंगे 10 क्लास रूम, शिक्षामंत्री व उर्जा मंत्री ने किया शिलान्यास, डूंगर कॉलेज में 02 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 10 कक्षा कक्षों का शिलान्यास रविवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया।
समारोह के दौरान सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष ने मंत्रियों के समक्ष पीटीईटी फंड के 35 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने की आवश्यकता बताई। समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार संकल्पबद्ध है।
उन्होंने युवाओं से पूर्ण मनोयोग के साथ पढ़नें का आह्वान किया और कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 4 वर्षों में 186 नए कॉलेज खोलकर ‘शिक्षित राजस्थान विकसित राजस्थान’ की अवधारणा को साकार किया है।
Share this content: