गांवों में उच्च शिक्षा का कार्य चुनौती पूर्ण : कुलपति
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का कार्य करना चुनौती से कम नहीं है।
प्रो. सिंह गुरुवार को सींथल स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार व नये महिला महाविद्यालय के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैदिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए कहा कि वर्तमान आधुनिक शिक्षा रोजगारोन्मुखी शिक्षा है।
कुलपति डॉ. सिंह ने साधार्थियों को शिक्षा के महत्त्व को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर डॉ. विजय आचार्य द्वारा संपादित पुस्तक ज्योतिर्मयी का विमोचन किया गया। समारोह में डॉ. बाबूलाल मोहता, सेमीनार संयोजक डा.विजय आचार्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसुख व्यास ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में सरोज राठौड, सन्तोष व्यास, कान्ता आचार्य, मनोज, नन्द किशोर, राखी व्यास, रचना शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थि रहे।
छवि नेशनल जर्नल का विमोचन
समारोह में विवि कुलपति भगीरथ सिंह ने शुभम् एज्यूकेशन एवं इन्फोरमेशन सेन्टर बीकानेर के ‘छवि’ नेशनल जर्नल आॅफ हायर एज्यूकेशन की तिमाही पत्रिका का विमोचन किया।
समारोह में जर्नल के चीफ एडिटर डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली, गुरुकुल संस्थान के संचालक बाबूलाल मोहता, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामजस व्यास, स्वामी विवेकानन्द बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय आचार्य आदि उपस्थित रहे। डॉ.
श्रीमाली ने बताया कि यह जर्नल महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थी तथा सहायक आचार्य एवं आचार्य हेतु उपयुक्त जर्नल है।
Share this content: