×

आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

igp


बीकानेर, (समाचार सेवा)। आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई, बीकानेर रैंज पुलिस के नए महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा ने शनिवार दोपहर बाद अपना पदभार संभाल लिया। वहीं निवर्तमान आईजी दिनेश एमएन शनिवार को बाई प्लेन बीकानेर से विदा हुए।

नये आईजी डॉ. मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अपराधियों और माफियाओं पर लगाम कसने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

हथियार और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

डॉ. मीणा ने कहा कि बीकानेर संभाग की भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन कर अपराधियों और माफियाओं पर शिंकजा कसा जाएगा।

थानों में पीड़ितों की प्राथमिकता से सुनवाई होगी। डॉ. मीणा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बीकानेर रैंज संवेदनशील रैंज है,

सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिहाज से रैंज में सूचना तंत्र को मजबूत किया जाएगा। पुलिस के खुफिया तंत्र प्रभावी बनाया जाएगा।

अपराधों और राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

आईजी के अनुसार पुलिस की निजी समस्याएं, अधिकारियों की परेशानिया, नफरी की कमी दूर करना,

बीट सिस्टम को मजबूत करना आदि की तरफ भी प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा।

आईजी दिनेश एमएन को विदाई दी

IGP-DINESH-MN आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

बीकानेर के निवर्तमान आई जी दिनेश एनएम को शनिवार को नाल सिविल एयर पोर्ट पर विदा किया गया।

एयरपोर्ट पर नाल थानाधिकारी धरम पूनिया व एयरपोर्ट अधिकारियो ने आईजी दिनेश को विदाई दी। इस अवसर पर एएसपी सिटी,

22BKN-PH-2 आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी हिमांशु शर्मा, टर्मिनल मैनेजर नरेंद्र चोधरी, नाल पंचायत के ओमप्रकाश सोनी, एयर इंडिया के मैनेजर जोरावर सिह,

नाल पुलिस थाने के रामकुमार भादू सहित आदि ने आईजी दिनेश एमएन को फूल मालाएं पहनाकर एयर पोर्ट नाल से विदाई दी।

स्कूलों में क्रिसमस व नववर्ष कार्यक्रमों की धूम

22BKN-PH-333 आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। क्रिसमस व नववर्ष पर स्कूमलों में कार्यक्रमों की धूम मची हुई है।

दयानंद पब्लिक स्कूल की लिटिल ब्लॉसम व प्राइमरी विंग में शनिवार को नववर्ष व क्रिसमस डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शाला प्राचार्य अलका डॉली पाठक व प्रधानाध्यापिका आशिमा गांधी ने बच्चों को ईसाई धर्म के प्रमुख त्यौहार क्रिसमस के बारे में जानकारी दी।

3-1 आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

पाठक ने छात्रों से नववर्ष पर नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा।

इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज व परियो की वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

इधर, चौखूंटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को नव वर्ष के आगमन का स्वागत जरूरतमंद बच्चों के साथ किया गया।

संचालिका सुषमा बिस्सा व नन्ही बालिका नेहा ने केक काटा बच्चों को पाठ्य सामग्री, पेस्ट्री, मिठाई तथा गुब्बारों का वितरण किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अर्चना सावनसुखा थी। गायत्री, भानुप्रिया, प्रियंका ने विचार रखे।

वहीं, प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के अवसर पर नाल स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस दिवस मनाया गया।

मुख्य अतिथि बी बी एस बीकानेर स्कूलल के फादर शिबू थे। नाल सिविल एयर पोर्ट के इंचार्ज राधेस्याम मीणा, नाल थाने के सी आई धरम पूनिया, बीबीएस स्कूल के प्रबंधक फादर सब्स्टीन विशिष्ट अतिथि रहे।

नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने अध्य क्षता की। समारोह में बच्चोें ने प्रशु यीशु मशीह के जन्म दिन पर रंगारंग सास्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया,

जिसमे जिंगल बेल नृत्य सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत के दर्शकों से तालिया बटोरी, वही इस अवसर पर क्रिस मस ट्री सजाया गया।

अतिथियों ने बचो को पुरस्कृत किया और केक काट कर मिठाई वितरित की गई।

फर्जी बैंक मैनेजर ने मुझे कंगाल कर दिया

बीकानेर, (समाचार सेवा) ब्‍लाक एटीएम कार्ड को चालू करने के नाम पर एक फर्जी बैंक मैनेजर ने मुझे फोन किया।

मुझे कंगाल करने के लिये उसने लगातार एक के बाद एक 12 फोन किए। वह मेरे सभी एटीएम कार्ड के नंबर व कोड नंबर लेता गया।

मैं भी उसके कहे-कहे अनुसार उसको जानकारियां देता गया। फर्जी बैंक मैनेजर की अपने काम के प्रति निष्‍ठा को देखकर मैं दंग रह गया।

मैं लगातार उससे बात करता गया।

उसने जो कहा मैने वही किया। अफसोस उसे मेरे इरादे पता चल गए। वह दुनिया की सबसे गंदी गालियां मुझे देने लगा।

सब आपके सामने हैं। ऐसे लोगों से कैसे निबटा जा सकता है इसके लिये मैने सभी फोनकाल एज इट इज ही रखे हैं।

उन्‍हें सबक के हिसाब से ही लें ना कि गालियां सुनकर आनंदित हों। नमस्‍कार। आपका ही एक जागरूक।

भाजपा ने एमएलए चुनाव की समीक्षा की, लोकसभा की तैयारी का आव्हान

22BKN-PH-4 आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आयोजित बैठक में विधान सभा चुनाव 2018 की समीक्षा की तथा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का आव्हान किया गया।

देहात व शहर जिला भाजपा की अलग अलग बैठकें आयोजित की गई। देहात जिला की बैठक भाजपा के प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने की।

देहाज भाजपा सम्पर्क विभाग प्रमुख अशोक भाटी ने बताया कि समीक्षा बैठक में देहात की नोखा, खाजुवाला, कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ विधानसभाचुनाव के परिणामों को प्रभावित करने वाले पहलुओं एवम् कारणों पर गंभीर चिंतन-मंथन हुआ।

बैठक में विधान सभा चुनाव के प्रत्याशी, चुने हुए विधायक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक एवम् जिला पदाधिकारी,

प्रधान एवम् चैयरमेन ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणामों एवम् जीत-हार के कारणों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने विधानसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कमर  कसने का आव्हान किया।

देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने बताया कि 25 दिसम्बर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को राष्‍ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मण्डल स्तर

तक मनाने एवम् 30 दिसम्बर (रविवार) को प्रधानमन्त्री की मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर तक सम्पादित करने के निर्देश दिये।

बैठक में देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, खाजुवाला विधानसभा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल,

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधानसभा प्रभारी जालम सिंह भाटी, सवाई सिंह तंवर, पूराराम ढाका, सांवताराम पंचार,

आसकरण भट्टड़, रामगोपाल सुथार, कुलदीप मोदी, छैलू सिंह शेखावत, चम्पालाल गेदर, श्रीडूंगरगढ प्रधान रामलाल मेघवाल, नगर पालिका

देशनोक चैयरमेन कानाराम घुंघरवाल, जिलामंत्री सुशीला सुथार, नोखा संगठन विस्तारक प्रमोद डेलू, लूणकरणसर संगठन विस्तारक धर्मपाल सियाग आदि उपस्थित रहे

शहर भाजपा की बैठक हुई संगठन पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में शनिवार को विधानसभा चुनाव की समीक्षा व आगामी

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारियो, मंडल अध्यक्षो की वृन्दावन होटल में बैठक रखी गई,जिसमे भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश महांत्री मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भारी बहुमत से विजय हो यही लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता मंडल व बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन करना है।

बैठक में बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी, विधानसभा प्रभारी मुमताज अली भाटी, भवानी शंकर आचार्य, विजय आचार्य,

महापौर नारायण चोपड़ा, उपमहापौर अशोक आचार्य, महावीर रांका, महामंत्री पाबूदान सिंह, मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,अशोक प्रजापत,कुन्दन सोनी,

वेद व्यास,फारुख पठान,मंत्री अनिल पाहुजा,रामकुमार व्यास,चाँदरत्न सांखला, विष्णु पूरी, आनंद जोशी, प्रवक्ता मनीष सोनी, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रंगा,

विजय उपाध्याय, गणेश जाजड़ा, विजय पड़िहार, गोकुल जोशी, अर्जुन सिंह, कमल आचार्य, जेठमल नाहटा, महावीर जैन उपस्थित रहे।

pushkarna आईजी मीणा का स्वागत, दिनेश एमएन को दी विदाई

बीकानेर में लड़ाकू विमान टी-32 का लोकापर्ण रविवार को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मम्युजिम सर्किल स्थित कैप्टन चन्द्र चैधरी पार्क में लड़ाकू विमान टी-32 का लोकापर्ण रविवार को किया जाएगा।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार सुबह 11.30 बजे इसका लोकार्पण करेंगे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री सुबह 10.30 बजे कान्ता खतुरिया कॉलोनी (सांसद केन्द्र के पास) वाप्कोस कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

वे दोपहर 12.30 बजे तेरापंथ भवन गंगाशहर में संत समागम कार्यक्रम में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर दो बजे कचहरी परिसर में

नव निर्वाचित एमएलए के सम्मान समारोह, सांय 4.30 बजे कमला कॉलोनी स्थित शिवमंदिर में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह

और सांय 6 बजे शिवमंदिर कॉडमदेसर रोड मिलन समारोह में शिरकत करेंगे।

बिना बैंड, बाजा, बारात व दहेज की शादियां होंगी आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय पंचशती सर्किल के पास रोटरी भवन परिसर में रविवार को दोपहर बाद 2 से 2.30 बजे के बीच 17 मिनट की अमृतवाणी के दौरान कबीर पंथ तथा संत रामपालजी महाराज से जुड़े अनुयायी दहेज मुक्त अंतरजातीय विवाह करेंगे।

पंथ के स्थानीय सेवादार पवन सिडाना ने बताया कि विवाह के दौरान ना दूल्हा घोड़ी पर आयेगा, ना बैंड या डीजे बजेगा।

ना ही बारातियों का स्वागत विशेष खान-पान से किया जाएगा। सिडाना ने बताया कि शादी कार्यक्रम के दौरान केवल कबीर परमेश्वर की 17 मिनट की अमृत वाणी में ये अनोखी शादियां होगी।

उन्होंने बताया कि ये शादियां सभी प्रकार के आंडम्बरों से मुक्त होंगी। उन्होंने बताया कि शादियों के दौरान 3 घंटे का सत्संग कार्यक्रम भी होगा।

गीता जयंती पर पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत का वितरण किया जाएगा। राष्‍ट्रीय समाज सेवा समिति सर्व सदस्यगण जिला बीकानेर से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में जिलेभर से हजारों की संख्या में कबीरपंथी शिरकत करेंगे।

किसानों को मांग के अनुसार मिले यूरिया : भाटी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर जिले के किसानों की यूरिया की आवश्यकता को जल्द पूरा करने की मांग की है।

उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि जिले के किसानों को आवश्सकतानुसार यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं।

विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री गहलोत तथा प्रमुख शासन सचिव से आदि को भी पत्र भेजकर ब्याज माफी की अवधि बढ़ाने की मांग की।

विधायक भाटी के अनुसार आवंटी ब्याज माफी का सम्पूर्ण लाभ उठा सके इसके लिये अविध बढ़ाई जानी चाहिये।

अपराध / दुर्घटना समाचार

हिस्ट्रीशीटर प्रदीप गोदारा को तीन दिन रिमांड पर भेजा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोर्ट ने हार्डकोर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर प्रदीप गोदारा को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है।

बज्जू थाना पुलिस ने शनिवार सुबह आरोपी गोदारा को कोर्ट में पेश किया। पुलिस गोदारा को प्रॉडक्शन वारंट पर जोधपुर से शुक्रवार को

बीकानेर लाई थी और शनिवार सुबह उसे बीकानेर में कोर्ट में पेश किया।  आरोपी गोदारा   कोलायत में 32 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी मामले में आरोपी है।

इस मामले की जांच बज्जू सीआई विक्रम सिंह चौहान द्वारा की जा रही है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी प्रदीप गोदारा जोधपुर के भोजासर थाने का

हार्डकोर अपराधी है। वह इस माह 8 दिसंबर को पुलिस थाना भोजासर में हुए गैंगवार में शामिल रहा।

जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गोदारा व अन्य अपराधियों की धड़पकड़ की गई। 

चोरों की मौज, मकान में घुसकर चुराये लाखों के गहने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सर्दी के मौसम में चोरों की मौज है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सागर इलाके के एक मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपये का सोने-चांदी के गहने व नकदी रुपये चुरा ले गए।

सागर निवासी मूलचंद कुमावत पुत्र कानाराम ने पुलिस को बताया कि इस माह 17 दिसंबर की रात को लगभग 11 बजे उसके मकान से अज्ञात चोर लगभग 30 भरी सोने व चांदी के जेवर तथा दो किलो भर के चांदी के बर्तन व नकद रुपया चुरा ले गए।  पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई पर्वतसिंह को दी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!