युवती को अश्‍लील संदेश भेजे, जान से मारने की धमकी भी दी

nnnnnnnn

बीकानेर (समाचार सेवा)युवती को अश्‍लील संदेश भेजे, जान से मारने की भी दी धमकी। सदर थाना पुलिस ने एक युवती को अश्‍लील संदेश भेजने, उससे मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुरानी गिन्‍नानी निवासी उमाशंकर पुरोहित पुत्र बाबूलाल पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में हनुमान हत्‍था निवासी प्रिया पाण्‍डे पुत्री विनोद कुमार पाण्‍डे ने शुक्रवार दोपहर बाद 1.21 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी उमाशंकर ने उसे जान से मारने की धमकी दी, गाली गलोज की, पीटा तथा इंटरनेट के माध्‍यम से अश्‍लील संदेश भी भेजे।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्‍ट की धारा 67 व 67क तथा आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 499 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी रिषि राज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार  परिवादिया युवती ने पूर्व में भी आरोपी उमाशंकर के खिलाफ दुष्‍कर्म के आरोप का मामला दर्ज कराया हुआ है। आरोपी अब उस मामले को वापस लेने का दबाव भी डाल रहा है।

संगीता शेखावत बनी अमीर सत्य फॉउंडेशन महिला विंग  की अध्यक्ष ।

बीकानेर । संगीता शोखावत को अमीर सत्य फॉउंडेशन रज़िस्‍टर्ड का बीकानेर ज़िला महिला विंग अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

बेटी बहू एक समान के नारे को सार्थक करता हुआ राष्ट्रीय स्तरका अग्रणी सगठंन अमीर सत्य फॉउंडेशन रज़ि की हरियाणा के सिरसा में हुई बोर्ड मिटिंग में सगठंन का विस्तार किया है।

अमीर सत्य फॉउंडेशन की राष्ट्रीय चैयरमेंन श्रीमती अमन लवली मोंगा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिता राजपुरोहित ने सगठंन के अध्यक्ष एवं प्रदेश सदस्यों की घोषणा की।

इसी श्रखला में अमीर सत्य फाउंडेशन की प्रदेश प्रवक्ता  शिवांगी भारद्वाज ने बताया कि   अमीर सत्य फॉउंडेशन की राष्ट्रीय चैयरमेन श्रीमती अमन लवली मोंगा ने अमीर सत्य फॉउंडेशन के समाज हितार्थ उद्देश्यों को आम जन तक पहुचाने का आहवान किया है।

उन्‍होंने समाज सेवा की भावनाओं से ओत प्रोत बन्धुओ को जोड़ने के उद्देश्य से राजस्थान प्रान्त की टीम की घोषणा करते हुए अमीर सत्य फॉउंडेशन के वही अमीर सत्य फॉउंडेशन की  राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष  अनिता राजपुरोहित ने नव नियुक्त ज़िला बीकानेर महिला विंग अध्यक्ष संगीता शेखावत को सगठंन विस्तार के निर्देश प्रदान किये ।