आप जी हां आप, कब थामोगे कोरोना संक्रमितों की बढ़ती गिनती

Yes you are, when will you stop the increasing count of corona infects
Yes you are, when will you stop the increasing count of corona infects

बीकानेर, (samacharseva.in)। आप जी हां आप, कब थामोगे कोरोना संक्रमितों की बढ़ती गिनती, कोरोना संक्रमितों का आंकडा ना ही किक्रेट का कोई स्‍कोर है और ना ही कोई सेन्‍सेक्‍स जिसे जानने से हम उत्‍साहित या उदास हों, कोरोना के बढते आंकडे हमारी यानी जनता की असफलता तथा अपने और अपने देश के प्रति कम होते प्रेम का प्रतीक हैं। इस बुराई से बचना होगा। देश से प्रेम करना होगा।

corona 1

बीकानेर में भी कोरोना संक्रमण घर घर पांव पसार चुका है। बीकानेर में अब तक 2202 संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। अगस्‍त के महीने के महिलाओं के प्रमुख तीज-त्‍योहार और प्रस्‍तावित मेले-मगरिये इस गिनती को कहां तक पहुंचायेंगे यह भविष्‍य के गर्भ में हैं। यदि प्रमुख्‍य त्‍योहारों, धार्मिक मेलों-मगरियों में सावधानी रखी जाए तो समस्‍या को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकडा सोमवार तक बढकर 2202 तक पहुंच गया है। यहां अब तक 48 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं। जिले में अब तक 71 हजार 857 लोगों के सैम्‍पल जांच हेतु लिये जा चुके हैं। साथ ही अब तक तक 1559 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

corona 2

ये सब बातें आकडों के हिसाब से देखने की अब आदत हो चुकी है। हर दिन सुबह उठने से लेकर रात सोने तक बस यही जानने को उत्‍सुक रहते हैं कि कोरोना संक्रमितों का आंकडा आज कहा तक पहुंचा। हालांकि यदि आंकडे जानने के उत्‍सुक लोग आंकडों को थामने के काम में भी सुबह से रात तक जुट जाएं तो इस बिमारी को शहर से भगाने में अधिक समय नहीं लगेगा।

अब जब हर गली हर नुक्‍कड पर कोरोना वायरस की पहुंच हो चुकी है तो बेहतर तो यही होगा कि अब सब सतर्क हो जाएं। पहले तमाशबीन बनने तथा बाद में कोरोना संक्रमित होने दोनों ही स्थितियां आज के दौर में खतरनाक हैं। यदि आप तमाशबीन बने रहे तो कोरोना आपको और आपके परिजनों को भी घेरने में कोई समय नहीं गवायेंगा।

आज मंगलवार 4 अगस्‍त को कितने मरीज कोरोना संक्रमित हुए इसकी जानकारी पाने की  उत्‍सुकता की बजाय आप अपने आसपास के वातावरण को कैसे साफ रख सकते हैं कैसे कोरोना को अपने से दूर रख सकते हैं इस पर विचार करेंगे तो संभव है हम जल्‍द ही ऐसे दौर में पहुंच जाएंगे जहां नये आंकडे पाने की उत्‍सुकता की कोई आवश्‍यकता नहीं रहेगी।