जयमलसर में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े

Woman beaten in Jaimalasar, tore clothes
Woman beaten in Jaimalasar, tore clothes

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जयमलसर में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, नाल थाना पुलिस ने एक महिला के कपड़े फाड़ने उसकी पिटाई करने के आरोप में क्षेत्र निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव जयमलसर की निवासी महिला ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी महेन्‍द्र व राजूराम ने शनिवार की सुबह साढे दस बजे के लगभग उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई की तथा कपड़े फाड़ कर उसकी लज्‍जा भंग की।

मामले की जांच एएसआई जगदीश कुमार को दी गई है।

सरे राह धमकाकर ट्रक ले गए

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना पुलिस ने नागौर रोड नैना बार के पास एक व्‍यक्ति को धमकाकर उसका ट्रक ले जाने के आरोप में गांव भादला निवासी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पांचू थाना क्षेत्र में जयसिंहदेसर मगरा निवासी 40 वर्षीय भगवानाराम लोहार पुत्र बनवारीलाल ने शनिवार की रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों भादला निवासी प्रेमकुमार व मनोज कुमार ने नैना बार के पस इस माह 10 अप्रेल की शाम को लगभग चार बजे उसको धमकाया व ट्रक आरजे 50 जीबी1729 लेकर गए।

एएसआई सौभाग्‍य सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

घर में घुसकर लाठियों से पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना पुलिस ने वार्ड 25 के एक मकान में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पांच भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नोखा में वार्ड 25 निवासी सीताराम सांसी पुत्र भूराराम ने शनिवार को दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि क्षेत्र के ही निवासी आरोपी मदनलाल, ललित, राजू, गोपाल व आसू पुत्रगण मालाराम ने एक राय होकर उसके भाई को उसके ही घर में घुसकर लाठियों से पीटा।

एएसआई सौभाग्‍य सिंह को जांच दी गई है।

कोरोना ने जाम किए रोडवेज की अनुबंधित बसों के चक्‍के

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना की दूसरी लहर ने भी रोडवेज की बसों के चक्‍के जाम कर दिये हैं। रोडवेज के बीकानेर डिपो ने वोल्‍वो सहित लगभग चार दर्जन अनुबंधित बसों का संचालन रोक दिया है। इससे लंबी दूरी वाले यात्रियों की परेशानी बढ गई है।

राजस्‍थान पत्रिका की रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार रोडवेज ने बीकानेर से जयपुर जाने वाली एकमात्र बस का संचालन भी 30 अप्रैल तक रोके जाने का निर्णय लिया है। इसका कारण कोरोना काल में यात्री नहीं मिलना बताया गया है।

बीकानेर आगार की मुख्‍य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने राजस्‍थान पत्रिका को बताया कि जयपुर मुख्‍यालय की ओर से संचालित वोल्‍वो बस को 30 अप्रैल तक रोक दिया गया है। बताया गया कि जयपुर से दिल्‍ली और देहरादून की वोल्‍वों बसे भी बंद कर दी गई है।

वहीं दैनिक भास्‍कर बीकानेर के गुरुवार 22 अप्रैल को प्रकाशित अंक में रोडवेज की लंबी दूरी की 43 बसों को बंद करने तथा रोडवेज के पांच रूट शोर्ट करने का समाचार दिया गया था। इस खबर के अनुसार बीकानेर से रोडवेज की 55 बसों में से 43 बसे कोरोना इफेक्‍ट के चलते बंद कर दी गईं।

साथ ही रोडवेज ने अहमदाबाद और भीनमाल तक जाने वाली बसों का रूट शोर्ट कर उन्‍हे जोधपुर तक कर दिया। बांसवाडा, कोटा व चित्‍तोड जाने वाली बसों को केवल अजमेर तक जाने की अनुमति दी है।

जबकि श्रीगंगानगर, खेतलाजी, हनुमानगढ, खाजूवाला, अजमेर, दिल्‍ली, भीलवाडा, चूरू व जैसलमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है।

रोडवेज बीकानेर आगार की मुख्‍य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने भास्‍कर को बताया था कि अनुबंधित बसों का संचालन बंद कर रोडवेज डिपो की बसे ही चलाई जा रही है।

जबकि श्रीगंगानगर, खेतलाजी, हनुमानगढ, खाजूवाला, अजमेर, दिल्‍ली, भीलवाडा, चूरू व जैसलमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है।

रोडवेज बीकानेर आगार की मुख्‍य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने भास्‍कर को बताया था कि अनुबंधित बसों का संचालन बंद कर रोडवेज डिपो की बसे ही चलाई जा रही है।