आपने हमें क्‍यूं लावारिस छोड़ रखा है मेहता साहब

Why have you left us unclaimed, Mehta sir-2
Why have you left us unclaimed, Mehta sir-2

– पुरुषोत्तम रंगा 

बीकानेर, (samacharseva.in)। आपने हमें क्‍यूं लावारिस छोड़ रखा है मेहता साहब रखा है मेहता साहब, नगर  न्यास को सबसे ज्यादा राजस्व देनेवाली मुरलीधर व्यास कॉलोनी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है। कॉलोनी वाले पूछ रहे हैं न्‍यास अध्‍यक्ष नमित मेहता साहब हमें लावारिस क्‍यूं छोड दिया है।

कॉलोनी में रहने वाले बताते हैं कि हाल ही में एक माह पूर्व  एम एम ग्राउंड से लेकर मुरलीधर व्यास कोलोनी की पानी की टँकी तक सडक की खुदाई कर पानी के पाइप लाइन डाली गई। इस टूटी सडक को ठीक नहीं किया गया, इस कारण यहां 24 घंटे धूल उड़ रही है। इससे लोगों में श्वाश की बीमारी होने का भय व्याप्त है। पिछले 7 दिनों से  पानी की टँकी के पास बड़े खड्डा हुआ है। यह भी हनासूर बनता जा रहा है।

Why have you left us unclaimed, Mehta sir-3
Why have you left us unclaimed, Mehta sir-3

पांच दिन पहले भी जिला प्रशासन को इस समस्या की तरफ ध्‍यान दिलाया था पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई  है।  इस कारण वहां आवागन बाधित हो रहा पास बने नाले में में भी गिरने का भय व्याप्त बना हुआ है।  नाले गन्दगी से अटे पड़े हैं। नाले जगह जगह से टूटे पड़े हैं और  कई स्थानों पर नाले अटे पड़े हैं।  मौसम विभाग के पास नाले झाड़ियों से अटे पड़े हैं। इससे कॉलोनी में मच्छरों सम्राज्य बना हुआ है।

Why have you left us unclaimed, Mehta sir-1
Why have you left us unclaimed, Mehta sir-1

मच्छरों के कारण अनेक बीमारियो होने का भय व्याप्त है।  पार्कों की लाइट बंद पड़ी है। नगर विकास न्यास को कहते तो वो कहते है ये पार्क नगर निगम के हैं। नगर निगम को कहते तो वे पार्क नगर विकास न्यास के बताकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।  एक माह पूर्व  एम एम ग्राउंड से लेकर मुरलीधर व्यास कोलोनी की पानी की टँकी तक पानी के पाइप लाइन डाली गई।

इससे पूरी सड़क टूटी हुई है जिससे धूल उड़ती है इससे श्वाश की बीमारी होने का भय व्याप्त है पानी की टँकी के पास बड़े खड्डे होने के कारण वहां आवागन बाधित हो रहा है। पास बने नाले में में भी गिरने का भय व्याप्त है।

पुरुषोत्तम रंगा7714347260