व्हाट्स एप को बनाया को महिलाओं को बदनाम कर रुपये एैंठने का जरिया

whats app logo
whats app

बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्हाट्स एप को बनाया को महिलाओं को बदनाम कर रुपये एैंठने का जरिया। महिलाओं को बदनाम करने वाली पिफतरत रखने वालों ने अब व्हाट्स एप ग्रुपोंको भी महिलाओं को बदनाम कर उनसे रुपये एैंठने का एक जरिया बना लिया है। नयाशहर थाना पुलिस ने ऐसे ही प्रयस करने वाले तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्‍ट में मामला दर्ज किया है।

नयाशहर थानाधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि रामपुरा बस्‍ती की एक विवाहिता की अन्‍य पुरुष के साथ तस्‍वीर जोडकर उस तस्‍वीर को अलग-अलग व्हाट्स एप ग्रुपों में शेयर बदनाम करने के आरोप में थाना  क्षेत्र निवासी रामजी गौड, राहुल तथा मनोरमा के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, तथा आईटी एक्‍ट की धारा 66 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार लालगढ क्षेत्र में रामपुरा बस्‍ती की गली नंबर एक की निवासी राजविन्‍द्र कौर जटसिख पत्‍नी गुरदीप सिंह ने गुरुवार 24 मई की देर शाम को पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों राहुल, मनोरमा व रामजी गौड ने इस माह 19 मई की शाम साढे छह बजे उसको बदनाम करने के लिये अन्‍य पुरुष के साथ उसका फोटो खींचकर व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर कर दिया।

पीडिता के अनुसार आरेपियों ने उसका फोटो शेयर करने के बाद उससे 10 हजार रुपये भी मांगे। मामले की जांच कोटगेट थानधिकारी अरविन्‍द भारदवाज को सौंपी गई है।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।