बीकानेर में ग्रामीणों को नहीं होगी रोजगार की कमी – कलक्‍टर

Mahatma Gandhi Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
Villagers will not lack employment in Bikaner - Collector

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा।

इस संबंध में विकास अधिकारियों को नये निर्देश दे दिये गए हैं। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिले के उपखंड अधिकारियों, विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद बताया कि एक सप्ताह में अधिक से अधिक पात्र लोगों को मनरेगा में रोजगार दिए जाने की व्‍यवस्‍व्‍था की जा रही है।

कलक्‍टर ने बताया कि रोजगार देने वाली इस कार्रवाई में ढिलाई बरतने विकास अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करने पडेगा। कलक्‍टर गौतम ने बताया कि वर्तमान समय में मनरेगा में रोजगार के लिये मात्र 25 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया हुआ है। जबकि पिछले साल अप्रैल माह के अंत तक लगभग 1.20 लाख लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिला हुआ था।

समर्थन मूल्य पर खरीद 1 मई से

कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले में 1 मई से 72 स्थानों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पर खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिये सभी पटवारियों को फील्ड में उपस्थित रहने को कहा गया है। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।

12 हजार प्रवासियों ने किया आवेदन

कलक्‍टर गौतम ने बताया कि प्रवासियों एवं मजदूरों के राज्य में आने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इसके तहत अब तक 12 हजार लोगों ने आवेदन किया है।  

Villagers will not lack employment in BikanerCollector

Bikaner, (samacharseva.in). Employment will be provided in rural areas of the district under Mahatma Gandhi Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.

New instructions have been given to development officers in this regard. Collector Kumar Pal Gautam on Wednesday said in the Rajiv Gandhi Seva Kendra after talks with subdivision officers of the district, officials of various executive agencies, that in a week more and more eligible people are being arranged for employment in MNREGA.

Collector said that the development officials will have to face disciplinary proceedings due to laxity in this employment-giving action. Collect and Gautam told that at present, only 25 thousand people have registered for employment in MNREGA. Whereas by the end of April last year, about 1.20 lakh people had got employment under MNREGA.

Purchase on support price from 1 May

Collector Kumar Pal Gautam informed that the process of procurement will start from May 1 at 72 places in the district at the minimum support price. For this, all the patwaris have been asked to be present in the field. During this time, all the concerned officers have been asked to be present.

12 thousand migrants applied

Collector Gautam told that online registration has been started for migrants and laborers to come to the state. Under this, 12 thousand people have applied so far.