वन टू डायसेंड, ब्‍लडीहेल, नानसेंस, किक मार, वंडरफुल, थ्री पुर, पुडी, बुडी गुडनाइट।

ठग्‍स ऑफ हिन्‍दुस्‍तान
ठग्‍स ऑफ हिन्‍दुस्‍तान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वन टू डायसेंड, ब्‍लडीहेल, नानसेंस, किक मार, वंडरफुल, थ्री पुर, पुडी, बुडी गुडनाइट।, इस दिवाली को प्रदर्शित होने वाली अमिताभ व आमिर खान की मूवी ठगस ऑफ हिन्‍दुस्‍तान काफी सुर्खियों में है।

इसके ट्रेलर ने यू ट़यूब पर धूम मचा रखी है। ट्रेलर में अभिनेताओं के डॉयलाग सुनकर आप मूवी की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं।

हमने आपकी सुविधा के लिये ट्रेलर में बोले गए डॉयलाग हू-ब-हू उतारे हैं। इनसे पता चलता है कि मूवी में एक ठग देश प्रेमी है, दूसरा रुपये के लिये कुछ भी कर सकने वाला है मगर बाद में वह भी देशप्रेमी हो जाता है।

दोनों मिलकर 1795 के समय में अंग्रेजी राज को कैसे छकाते हैं यहीं कहानी का सार लगता है। डॉयलाग पढकर आप भी अंदाज लगायें।

www.youtube.com/watch?v=zI-Pux4uaqM&t=21s

एंकर- 1795 हिन्‍दुस्‍तान, ईस्‍ट इंडिया कंपनी आई तो थी व्‍यापार करने, लेकिन अब हुकुमत कर रही है। मगर कुछ लोगों को गुलामी मंजूर नहीं थी।

अमिताभ एज आजाद- ढाई दिन की दुपहरी, चांदनी रात अमावश की। शीशम के घोडे पर होकर सवार, आयेगी शामत, गुनहगारों की।

पहला अंग्रेज- हू इज दिस मैन।

दूसरा अंग्रेज – हिन्‍दुस्‍तानी है, हमारा दुश्‍मन है। नाम है आजाद। आजाद को पकडने के लिये, कोई आजाद जैसा ठग चाहिये।

आमिर खान एज-पिफरंगी मल्‍लाह- गांव गोपालपुर, जिला कानपुर, अवध। साहब बहुत ही कमीने को अंग्रेजी में का कहते हैं,

अंग्रेज- बास्‍टर्ड।

आमिर- हम हैं साहब, आपसे मीटिंग बहुत मजा आया, अब हम 1 2 3 किक मारते हैं।

अंगेज – आजाद, नाम सुना है।

आमिर- अरे साहब आजाद की पूरी फौज खडी कर देंगे, आपके सामने, हमरा तो नामे ही फीरंगी है। अंदर से तो पूरे हैं हम बस, बाहर से थोडा रह गए। वन टू डायसेंड, ब्‍लडीहेल, नानसेंस, किक मार, वंडरफुल, थ्री पुर, पुडी, बुडी गुडनाइट।

आमिर- अब हमें आजाद के साथ रहना है, आजाद बनना है।

आमिर- अंग्रेज के सामने- हुजूर।

अंग्रेज- दाम कुछ ज्‍यादा नहीं है।

आमिर- आजादी बेच रहे हैं हुजूर, दो चार हजार का मुहं मत देखिये।

अंग्रेज- मजा आयेगा।

अमिताभ- आजादी है गुनाह, तो कुबूल है सजा, अब तो होगा वही, जो है मंजूरे खुदा।

आमिर- धोखा स्‍वभाव है मेरा।

अमिताभ- और भरोसा मेरा।

—-