बीकानेर में होंगे प्रतिदिन 2 हजार कोरोना टेस्‍ट

Two thousand corona tests will be done daily in Bikaner
Two thousand corona tests will be done daily in Bikaner

बीकानेर, (समाचारसेवा) बीकानेर में होंगेप्रतिदिन 2 हजार कोरोना टेस्‍ट, बीकानेर में अब प्रतिदिन 2000 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जाएगा। गुरुवार तक बीकानर में अधिकतम 1500 कोरोना टेस्‍ट किये जा रहे थे। अब राज्‍य सरकार से मिले नए निर्देशों के बाद बीकानेर में प्रतिदिन दो हजार टेस्‍ट होंगे।

वहीं राज्‍य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार शुक्रवार से जयपुर में प्रतिदिन 10 हजार, जोधपुर में 7 हजार और बाकी बीकानेर सहित सभी जिला अस्पतालों में 2-2 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है।

चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया है कि कोविड टेस्ट्स की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाए, इसके लिए विभिन्‍न अस्‍पतालों को 44 नई आरटीपीसीआर मशीनें और 28 नई आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति और अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्‍होंने बताया कि रेमेडीसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति में सुधार किया जा रहा है। गुरुवार को रेमेडीसीवर के 10 हजार इंजेक्शन तुरंत प्रभाव से जिला अस्पतालों को भेज दिये गए हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि रेमेडीसीवर इंजेक्शन का निर्यात बंद होने से अगले कुछ दिन में इसकी आपूर्ति बढ़ जाएगी।

लेकिन इस इंजेक्शन की महत्ता देखते हुए इसे पहले जरूरतमंद को ही लगाया जाए। गालरिया ने टेस्ट क्षमता बढ़ाने, अस्पतालों में आधारभूत संरचना में स्थितिनुसार सुधार करने और कर्मचारियों समेत किसी भी तरह की कमी को तुरंत दूर करने के को कहा है।

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की वर्तमान उपलब्ध मात्रा और आगामी समय में मांग में बढ़ोत्तरी होने पर आपूर्ति श्रृंखला को सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है। हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

गाइडलाइन अनुपालना में किसी स्तर पर नहीं बरतें ढिलाई कलक्टर

बीकानेर, (समाचारसेवा) कलक्टर नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ कलक्ट्रेट सभागार में जॉइंट एन्फोर्समेंट टीमों की बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा।

उन्‍होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी स्तर पर ढिलाई नहीं हो। मेहता ने कहा कि अगले कुछ दिन कोविड प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा एडवाइजरी की सख्ती से पालना की जाए। राज्य सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है, गाइडलाइन पालना में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी शुक्रवार से शाम 4 बजे के बाद फील्ड में रहेंगे और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। धार्मिक स्थलों पर सिर्फ प्रबंधन के लोग ही मौजूद रहेंगे। दर्शनार्थी पाए जाने पर प्रबंधंन और सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक पार्कों और भ्रमण पथों पर आवाजाही बंद रहेगी। मेहता ने कहा कि किसी भी विवाह समारोह एवं ऐसे आयोजनों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए।

ऐसे कार्यकमों में 50 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर प्रबंधन के विरुद्ध चालान किया जाए तथा विवाह स्थल को सीज किया जाए। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना हो तथा बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के कार्रवाई की जाए। पुलिस के अधिकारी स्वयं भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं फील्ड में फेस शिल्ड और मास्क का उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नियमित सँयुक्त दौरा करेंगे। इसके लिए रुट मार्च तैयार करने के निर्देश दिए। भवन प्रबंधकों के साथ थानावार एडवांस बैठकें करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानी जिले भर की स्थिति शुक्रवार से जिले भर में लागू होने वाले कर्फ्यू के पहले दिन से ही नियमों की शत-प्रतिशत अनुपालना हो।

इसके मद्देनजर कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस और ब्लॉक सीएमओ सहित संबंधित  अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की। मेहता ने कहा कि शराब की दुकानों सहित सभी बाजार, प्रतिष्ठान शुक्रवार सायं 5 बजे तक हर स्थिति में बंद हो जाए। किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक के शहरी क्षेत्र सहित समस्त बड़े कस्बों में कोविड-19 नियमों की पालना करवाने के लिए अतिरिक्त समन्वय रखें। जिले की प्रवेश सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट मुस्तैदी से काम करें। रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग सतत रूप से की जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन मय बेड की उपलब्धता की समीक्षा की।

मेहता ने  कहा कि उपखंड अधिकारी ब्लाक सीएमओ के साथ समन्वय करते हुए क्वारेन्टाइन सेंटर चिन्हीकरण करें और इन केन्द्रों में आवश्यकतानुसार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए। छोटे क्षेत्रो में पॉजिटिव रोगियों की प्रॉपर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो तथा किसी कीमत पर होम क्वारेन्टाइन की अवहेलना ना हो। आवश्यक दवाइयां और वेक्सीनेशन की उपलब्धता पर नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा पुलिस द्वारा एनफोर्समेंट की कार्यवाही और बढ़ाई जाए। किसी भी स्थान पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करना हो तो, पुलिस अधिकारी मौके का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें।

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप उपस्थित रहे।

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन: निगम ने बीस दिनों में वसूले 1 लाख 75 हजार

बीकानेर, (समाचारसेवा) कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा पिछले बीस दिनों में विभिन्न प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया तथा 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया गया।

नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि निगम दलों द्वारा नियमित कार्यवाही करते हुए 25 मार्च से 15 अप्रैल तक निगम क्षेत्र में कुल 98 प्रतिष्ठानों पर कोविड गाइडलाइन अवहेलना करने पर  कार्रवाई करते हुए 1 लाख 35 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

इसके अलावा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 161 व्यक्तियों के विरुद्ध 40 हजार रुपए के चालान किए गए।  निगम द्वारा इस समयावधि में 36 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज तथा 2 हजार 492 व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से पाबंद भी किया है।