बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 24 कोरोना पॉजिटिव सहित कुल हुए 232, दो थाना क्षेत्र में लगा Curfew

All business and traffic will remain closed from Saturday 6pm to Monday 6am
All business and traffic will remain closed from Saturday 6pm to Monday 6am

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना विस्‍फोट, 24 कोरोना पॉजिटिव सहित कुल हुए 232, बीकानेर में गुरूवार को अब तक के एक दिन में 24 सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। मुख्‍य चिक्तिसा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 232 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके है।

Total 232 including corona explosions in Bikaner, 24 corona positive

Bikaner, (samacharseva.in). In Bikaner, there have been 232 corona explosions, including 24 corona positives, in Bikaner on Thursday, 24 highest corona positives reported in a single day so far. Chief Medical and Health Officer Dr. BL Meena said that a total of 232 corona positive reports have been done in Bikaner so far.

 

शहर के दो थाना क्षेत्र में लगा कफ्र्यू
बीकानेर, (samacharseva.in)।  अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुनीता चैधरी ने गुरूवार को कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत सिंगियों के चैक के क्षेत्र में मनकामेश्वर महादेव मंदिर के आगे से मकान हाकम देवडा़ से मकान दाउद इब्राहिम तक के छींपो का मोहल्ला केे क्षेत्र में तथा थाना जेएनवी अंतर्गत उदासर में मरूधर विस्तार नगर के क्षेत्र में मकान मनमोहन से लेकर नाथ जी का बाडा से होकर मकान बिशन सिंह तक के क्षेत्र मंे निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू की है।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की पालना नहीं करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।  निषेधाज्ञा अगले आदेश तक प्रभाव में रहेगी।