बीकानेर में आज 6 दिसंबर 2019 शुक्रवार

Today in Bikaner 6 December 2019 Friday
Today in Bikaner 6 December 2019 Friday

गंगाशहर में मंशापूर्ण बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज

समय- सुबह 9 बजे।

स्‍थान- करणी माता, इन्‍द्र बाईसा मंदिर, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर।

बीकानेर, (समाचार सेवा) गंगाशहर में चौपड़ा बाड़ी स्थित श्री करणी माता इन्द्र बाईसा मंदिर में आज शनिवार को 6 दिसम्बर सुबह 9 बजे से को श्री मंशापूर्ण बालाजी महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन से जुड़े श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 6 दिसम्बर को सुबह नौ बजे विधि-विधान से मंशापूर्ण बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।  राजपुरोहित ने बताया कि इससे पूर्व 5 दिसम्बर को नगर परिक्रमा की जाएगी। नगर परिक्रमा का शुभारंभ चौपड़ाबाड़ी करणी माता मंदिर से प्रारंभ होगी।

आदर्श विधा मंदिर गंगाशहर में शिक्षक संघ राष्‍ट्रीय का शैक्षणिक सत्र आज सुबह 10 बजे

समय- सुबह 10 बजे

स्‍थान- आदर्श विधा मंदिर, गंगाशहर बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्‍थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय राज्‍य सम्‍मेलन का शैक्षणिक सत्र शुकवार 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे गंगाशहर स्थित आदर्श विधा मंदिर में आयोजित किया जाएगा।

संगठन के प्रदेश मंत्री व राज्‍य सम्‍मलेन के संयोज रवि आचार्य ने बताया कि सम्‍मेलन के शैक्षणिक स. के मुख्‍य अतिथि राष्‍ट्रीय स्‍यवं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार दुर्गादास होंगे। आचार्य ने बताया किसम्मेलन का उदद्यघाटन सत्र दोपहमें राज्‍यभर से लगभग 4 हजार शिक्षक पदाधिकारी भाग लेगें।

रेलवे ऑडिटोरियम में शिक्षक संघ अम्‍बेडकर का सम्‍मेलन आज

समय – सुबह 11.30 बजे।

स्‍थान – रेलवे ऑडिटोरियम बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा) रेलवे ऑडिटोरियम में राजस्‍थान शिक्षक संघ अम्‍बेडकर का प्रांतीय शिक्षक सम्‍मेलन शुक्रवार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। सम्‍मेलन के मुख्‍य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री साले मोहम्‍मद होंगे। अध्‍यक्षता उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे। अतिविशिष्‍ट अतिथि रविशेखर मेघवाल होंगे।

सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पर समारोह आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2 से 8 दिसम्बर तक पूरे सप्ताह मनाया जा रहा है। शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी एस राठौड़ अपने स्टाफ सहित आयुक्त, कलक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि को फ्लेग स्टीकर्स लगाकर शहीदों, विकलांग सनिकों के परिजनों, विकलांग सैनिकों तथा पूर्व सैनिक समुदाय के लिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिये धन एकत्रित करेंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड़ ने बताया कि सप्ताह के दौरान बीकानेर के सभी विभागों, कार्यालयों, निगमों, बोर्डों को झण्डे वितरित किये गये।  

डागा चौक में शहर कांग्रेस की बैठक आज

समय- दोपहर 1 बजे।

स्‍थान- शहर कांग्रेस कार्यालय डागा चौक।

बीकानेर, (समाचार सेवा) डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस की बैठक शुक्रवार दोपहर 1 बजे से आयोजित होगी। बैठक में दिल्‍ली में पार्टी की आने वाली रेली के संबंध में चर्चा होगी। शहर कांग्रेस प्रवक्‍ता नितिन वत्‍सस ने बताया कि शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत की अध्‍यक्षता में इस बैठक में प्रभारी मंत्री साले मोहम्‍मद  प्रभारी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, प्रभारी महासचिव रेहाना रियाज, प्रभारी सचिव राजेन्द्र गोदारा सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस, ब्‍लाक प्रकोष्‍ठ विभागों के पदाधिकारी मय कार्यकारिणी उपास्थित रहैंगे।

जिले के प्रभारी मंत्री साले मोहम्‍मद की जनसुनवाई आज

समय – दोपहर 2 बजे।

स्‍थान – कलेक्ट्रेट सभागार, बीकानेर

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला के प्रभारी तथा अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 2 बजे जनसुनवाई करेंगे इसके पश्चात राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में समीक्षा की जाएगी।

आदर्श विधा मंदिर गंगाशहर में शिक्षक संघ राष्‍ट्रीय का उदघाटन सत्र आज दोपहर 2 बजे

समय- दोपहर 2 बजे।

स्‍थान- आदर्श विधा मंदिर, गंगाशहर बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्‍थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय राज्‍य सम्‍मेलन का उदघाटन सत्र शुकवार 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गंगाशहर स्थित आदर्श विधा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। राज्‍य सम्‍मलेन के संयोज रवि आचार्य ने बताया कि सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र के मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे।

महारानी स्‍कूल में शिक्षक संघ रेस्‍टा का दो दिवसीय राज्‍यस्‍तरीय शैक्षिक सम्‍मेलन आज से

समय – सुबह

स्‍थान – राजकीय महारानी बालिक स्‍कूल, बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन (रेस्‍टा) का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में 6 एवं 7 दिसंबर 2019 को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, प्रदेश महामंत्री शिवकरण सिंह राठौड़, प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री काशीराम सारस्वत, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत,रमेश विश्नोई आदि ने निमंत्रण के साथ शिक्षकों को आमंत्रित किया हुआ है।

सम्मेलन में अतिथि के रूप में संघ की ओर से माध्यमिक शिक्षा की संयुक्त निदेशक देवलता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उमाशंकर किराडू, अतरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, भूपसिंह तिवाड़ी को निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं।

एडीएम सिटी कार्यालय परिसर में भारतीय नागरिता के लिए नलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु शिविर आज

समय –

स्‍थान – एडीएम सिटी कार्यालय परिसर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिता प्रदान करने तथा उनसे ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए शुक्रवार 6 दिसम्बर को एडीएम सिटी कार्यालय में शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में स्‍टाम्प पेपर, नोटरी तथा एन.आई.सी. की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

शिविर में नागरिता हेतु वांछित शुल्क का चालान ऑनलाईन जमा करवाने के लिए बैंक द्वारा काउन्टर लगाया जायेगा। शिविर में आवेदक को शिविर में पास पोर्ट, वीजा, लोंगटर्म वीजा होल्डर व भारत में निवास करने के सबूत साथ लाने होंगे। जिन लोगों ने पूर्व में ऑफलाईन आवेदन कलेक्ट्रेट में जमा करवा रखे है, उनको भी इस शिविर में आना होगा। आवेदनकर्ता को लीगल एड निःशुल्क दी जायेगी।

एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने बताया कि शिविर में अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिता के लिए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन संकलित किये जाएंगे। शिविर में आवेदकों की समस्याओं का भी समाधान भी किया जायेगा। शिविर में वरिष्ठ शासन सचिव भवानी शंकर शामिल होंगे।

तुलसी सर्किल पर शौर्य दिवस आज

समय- शाम 5 बजे

स्‍थान- तुलसी सर्किल बीकानेर

बीकानेर, (समाचार सेवा)  तुलसी सर्किल स्थित भगवान श्री राम मंदिर में शुक्रवार शाम 5 बजे हिन्दूवादी नेता दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में शौर्य दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत प्रभु श्री राम जी के मन्दिर के आगे दीप प्रज्वलित कर भव्य आरती की जाएगी।

शेखावत के अनुसार 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस पर हिन्दू वीरों द्वारा प्रदर्शित किए गये शौर्य के उपलक्ष  में तथा सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद जल्द ही भव्य राम मंदिर बने इसी विश्वाश के साथ शौर्य दिवस मनाया जाएगा।

   

आदर्श विधा मंदिर गंगाशहर में शिक्षक संघ राष्‍ट्रीय का सांस्‍कतिक कार्यक्रम रात 8 बजे

समय- रात 8 बजे।

स्‍थान- आदर्श विधा मंदिर, गंगाशहर बीकानेर।

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्‍थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय राज्‍य सम्‍मेलन का सांस्‍कतिक कार्यक्रम शुकवार 6 दिसंबर को रात 8 बजे से गंगाशहर स्थित आदर्श विधा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राज्‍य सम्‍मलेन के संयोज रवि आचार्य ने दी।