दूध बेचने वालों को भारी पड़ सकता है ये रविवार

milk man

बीकानेर, (samacharseva.in)। दूध बेचने वालों को भारी पड़ सकता है ये रविवार, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले, हैंड ग्लव्स नहीं पहनने वाले, मास्‍क नहीं लगाने वाले बगैर मास्‍क पहने आये ग्राहकों को दूध देने वाले दूध विक्रेताओं को मई का अंतिम रविवार भारी पड़ सकता है। जिला प्रशासन दवारा रविवार को रामपुरा बस्ती लालगढ़, जस्सूसर गेट के बाहर तथा जस्सूसर गेट के अंदर सहित शहर के विभिन्न स्थानों में राज्य सरकार की एडवाइजरी पालना नहीं कर रहे दुग्ध विक्रेताओं खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के तहत दुग्ध विक्रेताओं के यहां जांच की जाएगी और जहां एडवाइजरी की पालना नहीं पाई गई उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) सुनीता चौधरी ने कहा कि निषेधाज्ञा क्षेत्र और लॉक डाउन का निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि कुछ दुग्ध विक्रेता एडवाइजरी की पालना नहीं कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों को समझाइश की जा रही है गत दो दिनों से अगर अब सुधार नहीं हुवा तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सुनीता चैधरी ने बताया कि पिछले दो दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्होंने दूध विक्रेताओं से कहा कि दूध की बिक्री करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए और विक्रेता हैंड ग्लव्स पहनकर दूध बेचने का कार्य करें मुंह पर मास्क लगाए और जो ग्राहक मुंह पर मास्क लगाकर नहीं आता है उसे दूध ना दिया जाए साथ ही दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चिन्हीकरण किया जाए ताकि ग्राहक डिस्टेंस बनाकर ही खड़े हो। 

A campaign will be organized on Sunday against the milk vendors

Bikaner, (samacharseva.in). Milk vendors who provide milk to customers who are not wearing masking, do not wear hand gloves, do not wear hand gloves, may not be able to afford the last Sunday of May. A campaign will be organized by the district administration on Sunday against the milk vendors who are not maintaining the advisory of the state government in various places in the city including Rampura Basti Lalgarh, outside Jassusar Gate and inside Jassusar Gate. As part of the campaign, milk vendors will be investigated here and where advisory support is not found, punitive action will be implemented against them. Additional District Collector (City) Sunita Chaudhary said that after inspecting the prohibitory zone and lock-down, he found that some milk vendors are not catering to advisory, such shopkeepers are being advised that if not improved from last two days. So punitive action will be implemented against them. Sunita Chaudhary told that during the last two days, while traveling in different areas of the city, she asked milk vendors to keep social distancing while selling milk, and the seller should work on selling milk by wearing hand gloves and put a mask on the mouth. But it does not come with a mask, it should not be given milk as well as it should be identified outside the shop for social distancing so that the customer can stand by making the distance.